
आदरणीय श्री SN Vinod के जन्मदिन पर विशेष रिपोर्ट Manish Kumar Ankur की कलम से Khabar 24 Express की ओर से
आज भारतीय पत्रकारिता का सबसे उज्ज्वल दिन है। आज वो दिन है जब पत्रकारिता के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज नाम आदरणीय श्री एस.एन. विनोद (S.N. Vinod) अपने जीवन के 85 वर्ष पूरे कर रहे हैं।
वे आज भी पूरी तरह स्वस्थ हैं, ऊर्जावान हैं, और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं। उनसे बात करने वाले हर व्यक्ति, हर पत्रकार, हर विद्यार्थी को आज भी वही ऊर्जा मिलती है, जो उन्होंने दशकों पहले अपने लेखन से देश को दी थी।
पत्रकारिता नहीं, एक धर्म था उनके लिए
एस.एन. विनोद कोई साधारण पत्रकार नहीं थे वे पत्रकारिता के जीवित विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने सिखाया कि “पत्रकारिता केवल समाचार नहीं, समाज का आईना है”।
उनकी कलम में न नफरत थी, न भय केवल सत्य की गूंज थी। जब देश आपातकाल से जूझ रहा था, जब भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, तब विनोद जी की लेखनी ने सत्ता से सवाल पूछे।
वे कहते हैं,
“पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, यह समाज के प्रति जिम्मेदारी है। जब कलम उठे, तो उसका मकसद सत्ता नहीं, जनता हो।”
प्रभात खबर से लेकर देशप्राण तक – एक आंदोलन की शुरुआत
प्रभात खबर, देशप्राण, लोकमत समाचार, जिया न्यूज़, इंडिया न्यूज़, सेंट्रल ऑब्ज़र्वर, साधना न्यूज़, न्यूज़ एक्सप्रेस और सूर्य न्यूज़… ऐसे अनेकों संस्थान हैं, जिन्हें श्री एस.एन. विनोद ने न केवल संभाला, बल्कि नई पहचान दी।
प्रभात खबर के संस्थापक और पहले संपादक के रूप में उन्होंने वो साहस दिखाया जो शायद ही किसी ने किया हो। कहा जाता है, प्रभात खबर को जब धोखे से किसी और के नाम कर दिया गया, तो वे आहत ज़रूर हुए, लेकिन झुके नहीं। उन्होंने रुकना नहीं सीखा था। वो आगे बढ़े, और अपनी कलम से हर संस्थान को ‘सत्य की आवाज़’ बना दिया।
पत्रकारिता के समुंदर के ‘परफेक्ट कप्तान’
विनोद जी किसी भी संपादकीय जहाज़ के ‘परफेक्ट कप्तान’ थे।
उन्हें पता था कि पत्रकारिता का जहाज़ किस दिशा में और किस गति से चलना चाहिए। उनका दिल और दिमाग दोनों एक साथ काम करते थे। उन्होंने कभी नौकरी नहीं की, “उन्होंने पत्रकारिता की सेवा की।”
वे कहते हैं,
“समय देखकर काम करने वाले कर्मचारी होते हैं, और सच्चाई देखकर लिखने वाले पत्रकार।”
उनकी संपादकीय निष्ठा और व्यावसायिक ईमानदारी के कारण लोकमत समाचार जैसे अखबार गुणवत्ता और विश्वसनीयता के नए मानक बने। उन्होंने साबित किया कि क्षेत्रीय मीडिया भी राष्ट्रीय प्रभाव रख सकती है, अगर उसमें सच्चाई और संकल्प हो।
85 वर्ष की उम्र में भी जीवित है उनकी कलम
आज जब न्यूज़ स्टूडियो में सच्चाई की जगह शोर है, जब ‘सूत्रों के हवाले’ पत्रकारिता को खा रहे हैं, जब टीआरपी ने खबर को बाजार बना दिया है, ऐसे समय में 85 वर्षीय एस.एन. विनोद जी एक प्रकाशस्तंभ की तरह खड़े हैं।
वे आज भी सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता के मूल्यों को जिंदा रखे हुए हैं। देशभर के युवा पत्रकार उनसे सीख लेते हैं,
उनसे प्रेरित होते हैं और जब उनसे बात करते हैं, तो महसूस करते हैं कि….
सच्चा पत्रकार वो नहीं जो सबसे तेज़ हो,
बल्कि वो है जो सबसे सच्चा हो।
“मैंने कभी सत्ता को नहीं, जनता को जवाब दिया” : एस.एन. विनोद
उनका यह वाक्य भारतीय पत्रकारिता की आत्मा बन चुका है।
उन्होंने हमेशा जनता के साथ खड़े होकर कहा…
“पत्रकारिता को झुकना नहीं चाहिए, क्योंकि जब कलम झुकती है तो सच्चाई मर जाती है।”
उन्होंने युवा पत्रकारों को हमेशा यही सिखाया लोकप्रियता के पीछे मत भागो, सच्चाई के साथ चलो। क्योंकि सच्चाई भले देर से जीतती है, पर हारती कभी नहीं।
साधारण व्यक्तित्व, असाधारण विचार
एस.एन. विनोद जी का जीवन जितना बड़ा है, उतना ही सरल भी है। वे न किसी दौलत के पीछे भागे, न शोहरत के पीछे। उनका पूरा जीवन इस बात का प्रमाण है कि इमानदारी और निष्ठा से भी व्यक्ति इतिहास बन सकता है।
सैंकड़ों पत्रकार उन्हें अपना गुरु, अपना भगवान मानते हैं। उनकी सहजता, उनकी विनम्रता और उनके शब्दों की शक्ति हर व्यक्ति को छू जाती है।
वे कहते हैं….
“पत्रकारिता में सबसे बड़ी ताकत कलम की सच्चाई है, न कि कुर्सी की ऊँचाई।”
पत्रकारिता के सच्चे प्रहरी को नमन
आज जब हम एस.एन. विनोद जी के 85वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हैं, तो यह केवल एक व्यक्ति का जन्मदिन नहीं, बल्कि भारतीय पत्रकारिता की आत्मा का उत्सव है। उनकी दी हुई सीख, उनका आदर्श, और उनका जज़्बा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा।
Khabar 24 Express परिवार की ओर से सादर अभिनंदन
आदरणीय श्री एस.एन. विनोद जी आपको 85वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कलम की धार यूं ही बनी रहे,
आपका स्वास्थ्य, सादगी और सत्य के प्रति समर्पण यूं ही पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहे।
Manish Kumar Ankur की कलम से
Khabar 24 Express
“नई सोच, नया भारत” यही हमारी प्रेरणा, यही हमारा प्रणाम।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express