ग्राम पंचायत बेरडी से एक अजब गजब मामला सुनने में आया है। यहां ग्राम पंचायत बेरडी वार्ड क्र. 18 के जीते हुए प्रत्याशी को हारने का प्रमाण पत्र दे दिया।
इसी के चलते आज अनुविभागीय महोदय जी को जीते हुए प्रत्याशी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें
ग्राम पंचायत बेरडी में 1-7-2022 को चुनाव संपन्न हुआ था जिसमे भाजपा समर्पित वार्ड क्र. 18. प्रत्याशी श्री राहुल रमेश खेडाईत को 93 वोट से विजयी हुए थे जिसकी घोषणा रिटेनीग ऑफिसर द्वारा मत गणना करने के पश्चात की गई थी चुनाव मत गणना में देरी होने के कारण जनपत पंचायत प्रत्याशी के 57 मतो में जो गडबडी हुई उस कारण देर रात तक चली थी और अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार के लिखित दस्तावेज प्रत्याशी को नहीं दिए गए थे और प्रत्याशी मत गणना के उपरांत प्रत्याशी के हस्ताक्षर भी लिए गए। थे हारे हुए प्रत्याक्षी को ग्राम पंचायत बेरडी के सचिव द्वारा जित का प्रमाण पत्र दिया गया उस समय प्रत्याशी को ज्ञात हुआ की हारे हुए प्रत्याशी श्री दशरथ पिता शेषराव ढेपे जिसको 54 मत ही मिले थे उसे जित का प्रमाण पत्र दिया गया ।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट