Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / नवविवाहिता को मारकर जलाने की कोशिश, मायके वालों को देख शव अधजला छोड़कर भाग खड़े हुए ससुराल वाले

नवविवाहिता को मारकर जलाने की कोशिश, मायके वालों को देख शव अधजला छोड़कर भाग खड़े हुए ससुराल वाले

 

 

 

 

रिपोर्ट / आयुष पटेल / बदायूँ

 

बदायूँ में के धनोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ संदिग्ध हालत में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी। उसकी शादी को अभी 4 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि अचानक से उसकी मौत हो गयी। इतना ही नहीं उसके ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार करने में भी जल्द बाजी दिखाई लेकिन किसी तरह लड़की के घरवालों को पता चल गया और वो आनन फानन में अपनी लड़की के ससुराल पहुँचे जहां अंतिम संस्कार हो रहा था। लड़की के मायके वालों को आता देख ससुराल वाले वहाँ से भाग खड़े हुए।
मृतक का नाम सुवानी बताया जा रहा है। मृतक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी

आयुष पटेल की रिपोर्ट के मुताबिक सुवानी पुत्री राना पृताप की मौत कल संदिग्ध हालत में हो गयी। लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसकी मौत की सूचना उसके परिवार वालों को नहीं दी। किसी दूसरे की सूचना पर ससुराल वाले धनोली पहुंचे तो देखा कि ससुराल वाले मृतक सुवानी का अन्तिम संस्कार के लिए आग लगा चुके थे लेकिन उन्होंने जैसे ही लड़की के परिवार वालो को देखा ससुराल पक्ष के लोग वहाँ से भाग गए। लड़की के परिवार वालो ने किसी तरह से मृतक को आग से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़की के ताऊ बदन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक सुवानी के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और दो दिन पहले ही मृतक से बात हुई थी और वो उस समय सही थी, और उसको कोई बीमारी भी नहीं थी। अचानक मौत से परिवार वाले ने ससुराल वाले पर दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों की तरहीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

****

ख़बर 24 एक्सप्रेस

रिपोर्ट: आयुष पटेल
बदायूँ

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply