Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पंजाब की गुरदासपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की रिकॉर्ड मतों से जीत, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया दिवाली गिफ़्ट

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की रिकॉर्ड मतों से जीत, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया दिवाली गिफ़्ट

 

पंजाब में कांग्रेस की जीत साफ़ संकेत है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनें अभी ५ महीने हुए हैं और वहां पर लोगों का सरकार पर भरोसा बताता है कि सब कुछ अच्छा है। आपको बता दें कि जिस सीट पर उपचुनाव हुआ है वो पहले भाजपा के कब्जे में थी। उस सीट पर दिवंगत नेता अभिनेता विनोद खन्ना सांसद थे। लेकिन उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गयी थी।
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम आज गए है। फिलहाल वोटों की गिनती हो चुकी है और कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने जीक दर्ज की है। सुनीव जाखड़ को 1 लाख 93 हजार 219 वोट मिले है।वहीं बीजेपी सदमे में है। वहीं मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे राहुल गांधी के लिए दिवाली गिफ्ट बताया है।
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस चुनाव को पंजाब में कांग्रेस सरकार की 6 महीने की परफॉर्मेंस से जोड़ कर देखा जा रहा है।

गुरदासपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियान, फतेहगढ़ चूरियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला शामिल हैं। 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए थे। जबकि पठानकोट जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पठानकोट के एसडी कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए थे।

कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने कारोबारी स्वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी ने मेजर जनरल सुरेश खजारिया पर दांव खेला है। 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था।

इसके अलावा केरल की एक सीट पर भी उपचुनाव हुआ था जहाँ केरल के मलप्पुरम के वेंगारा विधानसभा सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने जीत दर्ज की है। पार्टी के उम्मीदवार के एन ए खादर ने 23000 से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है। दरअसल, ये सीट आईयूएमएल प्रमुख कुन्हलिकुट्टी के मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थी।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply