शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने महिला टीचर्स को जींस-टाॅप पहने पर रोक लगाने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही ड्रेस कोड जारी करने संबंधी आदेश वापस ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि कुछ अध्यापिकाएं जीन्स व टॉप पहनकर स्कूल जाती हैं जिनसे छात्रों पर गलत असर पड़ता है।
शिक्षा मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है कि शिक्षा विभाग द्वारा महिला अध्यापकों के ड्रेस कोड वाला पत्र जारी किया गया, जिससे समाज में सबसे अधिक सम्मान का दर्जा रखने वाले राष्ट्र निर्माता अध्यापकों और विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान को बड़ी ठेस पहुंची है। यह आदेश निलंबित किए उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर ही जारी किए गए जिसकी उन्होंने किसी भी उच्चाधिकारी से सहमति या मंजूरी नहीं ली। शिक्षा मंत्री ने डे्रस कोड वाले विवादित पत्र को शीघ्र वापस लेने के लिए आदेश भी जारी किए।
चौधरी ने कहा कि 21वीं सदी में जहां महिला सशक्तीकरण की बात की जा रही है और महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं वहीं ऐसी सोच वाली मानसिकता को कभी भी सहन नहीं किया जा सकता। किसी भी अधिकारी को अध्यापकों और महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। साथ ही विभाग के अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी कि कोई भी आदेश या कोई बड़ा फैसला अपने स्तर पर न किया जाए जिससे विभाग की छवि खराब हो।