Report Akash Dhake | Khabar 24 Express: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। ठाकरे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र आज गंभीर संकट से गुजर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान राज्य की समस्याओं पर नहीं बल्कि सिर्फ बिहार चुनाव पर है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर बिहार में हर महिला को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा सकती है, तो महाराष्ट्र के लोगों के साथ ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता? यह सरासर अन्याय है।” उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को अनदेखा करना केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता को दिखाता है।
भारी बारिश से महाराष्ट्र में तबाही, किसानों की हालत बदतर
राज्य में लगातार भारी बारिश ने किसानों को गहरा झटका दिया है। बर्बाद फसलों के कारण कई किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है, और 9 से अधिक किसानों की मौत भी हो चुकी है। इस गंभीर हालात को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने किसानों के लिए पूरी कर्ज माफी की मांग की है।
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की राहत राशि दी जाए और किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाए। ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार राज्य को सही तरीके से संभालने में विफल रही है।
मराठवाड़ा में तबाही, हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद
20 सितंबर से मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नदियों में बढ़ते पानी से हालात और बिगड़ गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30,000 हेक्टेयर से अधिक फसलें बाढ़ में बह गईं और कम से कम 9 लोगों की जान चली गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और किसानों के लिए तुरंत राहत पैकेज देने की मांग की।
विपक्षी दलों का दबाव: “गीला सूखा” घोषित करने की मांग
मराठवाड़ा जैसे सूखा प्रभावित इलाके में इस बार भारी बारिश ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दी है। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने किसानों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए अलग-अलग प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। विपक्षी दलों ने सरकार से राज्य में “वेट ड्राउट” (गीला सूखा) घोषित करने की भी मांग की है।
नतीजा: संकट में महाराष्ट्र, राजनीति भी तेज
स्पष्ट है कि महाराष्ट्र इस समय किसानों और आम जनता के लिए बड़ी चुनौती से गुजर रहा है। एक ओर मौसम ने तबाही मचा दी है, तो दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाज़ी और केंद्र-राज्य टकराव ने हालात और जटिल बना दिए हैं।
.
.
.
.
Uddhav Thackeray News, Maharashtra Flood Crisis, PM Modi Bihar Election, Maharashtra Farmers Protest, Devendra Fadnavis Relief Package, Maharashtra Wet Drought, UBT Shiv Sena News, Maharashtra Politics 2025
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express