Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Nagpur में भीषण गर्मी और पावर कट से हाल हुए बेहाल, दिन में कई बार जा रही है बिजली

Nagpur में भीषण गर्मी और पावर कट से हाल हुए बेहाल, दिन में कई बार जा रही है बिजली

नागपुर इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है, एक तरफ भीषण गर्मी का कहर, और उपर से ये लगातार हो रहा पावरकट। इससे जनता के हाल बुरे हो गए हैं।
नागपुर के कई इलाकों में बार-बार बिजली जाने से जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। आम लोग ही नहीं इससे व्यापारी वर्ग भी परेशान है।

गर्मी और बिजली कटौती का डबल अटैक
नागपुर में इन दिनों तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, जिससे दिन के साथ-साथ रातें भी झुलसाने लगी हैं। इस भीषण गर्मी में जब राहत की सबसे बड़ी उम्मीद बिजली से होती है, तब बार-बार का पावरकट लोगों के लिए संकट का कारण बन गया है।

अचानक बिजली कटौती ने बिगाड़ी दिनचर्या

शहर के कई इलाकों में दिन में कई बार बिजली गुल हो रही है। ये कटौती कभी कभी आधे घंटे से भी ज्यादा की हो रही है, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि पावरकट बिना किसी पूर्व सूचना के हो रहा है।

लोगों का कहना है कि इतनी गर्मी में बिजली का बार-बार जाना किसी सजा से कम नहीं है। क्योंकि इससे सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बूढ़े हो रहे हैं। वहीं बच्चों को गर्मी में सुलाना भी मुश्किल हो गया है।”

नागपुर में आमतौर पर नहीं होती ऐसी बिजली समस्या

दिलचस्प बात यह है कि नागपुर में आमतौर पर इतनी बिजली कटौती नहीं होती। यही वजह है कि ज़्यादातर घरों में इनवर्टर या बैकअप सिस्टम नहीं लगे हैं, और अब अचानक आई इस समस्या से लोग पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं।

लोगों का तो यहां तक कहना है कि “हमने कभी सोचा ही नहीं था कि इनवर्टर की ज़रूरत पड़ेगी। अब बिजली जाते ही सब कुछ ठप हो जाता है।”

वहीं बिजली विभाग का कहना है कि कुछ तकनीकी कार्य, ट्रांसफार्मर में अधिक लोड और गर्मी के कारण बढ़ी खपत की वजह से ये कटौती हो रही है। विभाग ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया है, लेकिन जनता अब बातों से नहीं, कार्रवाई से राहत चाहती है।

आवाज बुलंद हो रही है, समाधान की मांग भी
शहर के कई सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर ली है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे प्रदर्शन का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो जाएंगे।

क्या आप भी इस बिजली संकट से परेशान हैं? अपनी कहानी या सुझाव कमेंट में बताएं और इस खबर को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि ज़िम्मेदार लोग जागें।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ च्या यशानंतर भारतीय संरक्षण दलांच्या सन्मानार्थ तिरंगा रॅली

जम्मू कश्मीर मधील पहलगाम येथे दहशतवाद्यांनी केलेल्या क्रूर हल्ल्यात पर्यटनासाठी गेलेल्या अनेक निष्पाप नागरिकांचा मृत्यू …

Leave a Reply