![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2025/01/1000039105.jpg?resize=618%2C894&ssl=1)
स्वेता मिश्रा (Sweta K Mishra) की भोजपुरी मूवी (Bhojpuri Movie) “हमार भौजी लाखों में एक” रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अभी इस फिल्म के गाने रिलीज हुए हैं जिसमें स्वेता मिश्रा काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही गाने भी बेहद शानदार हैं फिल्म का गाना “ना अखियन में चैन बा, नाही दिल में करार बा” जबरदस्त हिट जा रहा है। गाने पर लोग रील बना रहे हैं। इस गाने को उदित नारायण और कल्पना पटवारी ने गाया है। गाने का म्यूजिक भी काफी शानदार है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2025/01/1000039097.jpg?resize=618%2C618&ssl=1)
बता दें कि इस गाने में स्वेता मिश्रा का अंदाज बेहद ही खूबसूरत लग रहा हैं।
फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। स्वेता ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किया है।
हम स्वेता के इंस्टाग्राम हैंडल को यहां शेयर कर रहे हैं आप भी स्वेता मिश्रा के सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं और उनके बारे में नए नए अपडेट ले सकते हैं।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2025/01/1000039143.jpg?resize=618%2C924&ssl=1)
आप भी गाने का लुफ्त उठाए और जबतक फिल्म आती है तब तक आंखों में चैन और दिल में करार को बरकरार रखें।
फिल्म परिवारिक है जिसे आप जल्द ही देख पाएंगे और उसका अपडेट भी आपको स्वेता मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से मिलता रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस