Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / Kangana Ranaut की Film Emergency भी निकली महा फ्लॉप, आजादी के बाद कंगना का हुआ बुरा हाल

Kangana Ranaut की Film Emergency भी निकली महा फ्लॉप, आजादी के बाद कंगना का हुआ बुरा हाल

साल 2014 में आजाद हुई कंगना ने कभी जिंदगी में भी नहीं सोचा होगा कि लोग उनके साथ ऐसा सलूक करेंगे। कंगना का भारत 2014 में आजाद जरूर हुआ लेकिन ये उनके फिल्मी करियर के लिए बड़ा डिजास्टर साबित हुआ।
पिछले 10 सालों से लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों ने कंगना को कहीं का नहीं छोड़ा है।
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई अच्छे मुद्दों को लेकर फिल्म बनाई लेकिन आजाद भारत के नागरिकों ने उनकी फिल्म को देखना ही उचित नहीं समझा। दर्शक ढूंढने से नहीं मिले, थियेटर खाली दिखे…
इसकी भड़ास कंगना ने कांग्रेसी और वामपंथियों के ऊपर जमकर निकाली। लेकिन भगवा दर्शक भी तो कंगना की फिल्म को देखने लिए थियेटर तक नहीं पहुंचे।


कंगना की 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई। इस फिल्म का जमकर प्रचार हुआ। सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई… लेकिन उनकी फिल्म दर्शक नहीं ढूंढ पाई।
कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म अच्छी है और कंगना ने बैलेंस्ड फिल्म बनाने की कोशिश की है। लेकिन न जाने फिर भी दर्शक कंगना की फिल्म को देखने नहीं गए…।
इसका मतलब कंगना के भारत को मिली आजादी आम लोगों के भारत पर असर नहीं डाल पाई। उनके भगवा फैंस भी उनकी फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं तो क्या ऐसे में भाजपा सांसद को कोई डिसीजन नहीं ले लेना चाहिए… मतलब बार-बार फिल्म को सुपर फ्लॉप करवाकर अपने आपको बेइज्जत करवाना भी तो अच्छा नहीं है..।

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई। पिछले साल रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को इसी साल कानूनी विवादों के कारण 17 जनवरी को रिलीज़ किया गया था लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है।

इस फिल्म की 18 दिन की कुल कमाई 20 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है। इस फिल्म में अभिनय के साथ कंगना ने इसका निर्देशन भी किया है। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौर को दिखाती यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।

फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में कंगना की ये 11वीं फ़िल्म है। पिछले 10 साल में उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। कंगना ने साल 2006 में ‘गैंगस्टर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। 2023 में रिलीज हुई कंगना की फिल्म तेजस भी बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित हुई थी।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply