
अश्लील और घटिया कॉमेडी के दम पर कमाई करने वाले रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखर्जी के अब बुरे दिन आ गए हैं। कहते हैं ना बुरी चीजें ज्यादा दिन तक नहीं टिकती हैं। तो बस इनके भी दिन लद गए हैं।
असम में केस दर्ज होने के बाद ये सभी अब अपने आपको सही साबित करने के लिए जी जान लगाकर कोशिश कर रहे हैं। अपना PR करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने पक्ष में कैंपेन चलवा रहे हैं ताकि लोग इन्हें गलत न समझे।
बता दें कि कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कीं थी। इस मामले में उसके ऊपर भी एफआईआर दर्ज हुई है। शुक्रवार को मुंबई और असम पुलिस की टीमें रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची, लेकिन फ्लैट बंद मिला। रणवीर का फोन भी बंद है। इस मामले में समय रैना के बयान भी दर्ज होने हैं। पुलिस ने उसे पेशी के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है।
मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का फोन बंद होने के कारण पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है। वहीं, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने का समय दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच समय रैना ने हाल ही में जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो हटा लिए हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से अपने आवास पर उनका बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वहां ताला मिला। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक अपूर्वा मखीजा, चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर सहित आठ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस संबंध में दर्ज मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है।