Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Chhattisgarh के सभी 10 निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनावों में Congress का सूपड़ा साफ

Chhattisgarh के सभी 10 निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनावों में Congress का सूपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। वोट काउंटिंग में शुरूआत से ही बीजेपी ने ताबड़तोड़ तरीके से कांग्रेस का सफाया कर दिया। छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम की सीटों में सभी पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। 49 नगर पालिका की सीटों में 36 बीजेपी 8 कांग्रेस और 5 अन्य के पास आई है। 114 नगर पंचायत के परिणाम के रूझान आ रहे हैं। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया था। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5 हजार 970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतेजाम किए थे।


बता दें कि प्रदेश के सभी 10 नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। नगर निगम रायपुर, रायगढ़, चिरमिरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और जगदलपुर के महापौर के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है। सभी नगर निगमों में शुरूआती दौर से ही बीजेपी का दबदबा रहा है। प्रदेश के सभी 10 नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। नगर निगम रायपुर, रायगढ़, चिरमिरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और जगदलपुर के महापौर के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है।


नगर निगम अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में महापौर के पद के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ। इस चुनाव में महापौर के 79 प्रत्याशी मैदान पर थे। वहीं इन सभी नगर निगमों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply