Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Instagram पर Second Currancy के नाम पर बेचे जा रहे हैं नकली नोट, मनीष कुमार अंकुर की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Instagram पर Second Currancy के नाम पर बेचे जा रहे हैं नकली नोट, मनीष कुमार अंकुर की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इंस्टाग्राम पर सेकंड करंसी के नाम पर नकली नोट बेचे जा रहे हैं। आज हम एक बहुत बड़ा स्कैम एक्सपोज करने जा रहे हैं। ये एक ऐसा स्कैम है जो आतंकवाद से कम नहीं है।
आप लोगों से गुजारिश है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पुलिस और सरकार तक बात पहुंचे और देश के इन गद्दारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। तो वीडियो को सेव कर लीजिए, चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए…।

पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे नोटबंदी की थी।

पीएम मोदी ने 500 और 1000 रूपये के नोट बैन कर दिए थे। इस खबर से बच्चा बच्चा भी वाकिफ होगा। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वे नकली नोटों को बंद करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन क्या नकली नोट बंद हो गए?

ये सबसे बड़ा सवाल आज भी जिंदा है कि क्या वाकई नकली नोट अब मार्केट से बंद हो चुके हैं… तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… क्योंकि बहुत ही तगड़े झटके लगने वाले हैं… नोटबंदी के 8 साल 9 महिना और 323 दिन बाद हम आपको यह खबर दिखा रहे हैं कि नोटबंदी से नकली नोटों पर कोई असर नहीं पड़ा… बल्कि ये तो इंस्टाग्राम पर खुलेआम बिक रहे हैं। वो भी 1000 रूपये में 5000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक।
यकीन नहीं आया न अब भी आपको.. तो ये वीडियो देख लीजिए…

सेकंड करंसी के नाम पर नकली नोट बेचे जा रहे हैं वो भी खुलेआम… रील बनाकर… वाकायदा इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वायरल की जा रही हैं… भला ऐसे कैसे हो रहा है..?
पहले साइबर फ्रॉड ने लोगों को बर्बाद कर दिया और अब ये फ्रॉड लोग नकली नोट बेच रहे हैं और वो भी सेकंड करंसी बताकर।
मजे की बात तो यह है कि खरीदने वाले इनके पास पहुंचकर खरीद भी रहे हैं। लेकिन इनके पास न तो पुलिस पहुंच पा रही है और ना ही सरकार कुछ कर पा रही है।
अब आप सोचिए मार्केट में किस तरह नकली नोट फैल गए होंगे। बड़ी संख्या में ये लोग नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। पहले पाकिस्तान से नकली नोट भारत भेजे जाते थे और अब तो देश के अन्दर ये सब हो रहा है।

ऐसा नहीं है कि नकली नोट पकड़े नहीं जा रहे हैं, नकली नोट तो नवंबर 2016 से पहले भी पकड़े जा रहे थे। लेकिन अब तो ये खुलेआम सोशल मीडिया के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। वो भी 1000 रूपये में 5000 तो कोई 7000 तो कोई 10000 रूपये का ऑफर दे रहा है।

फ्रॉड करने वालों के हौसले देखिए… उन्होंने सिस्टम का क्या मजाक बना कर रखा है।

सोशल मीडिया पर रील बना रहे हैं अपना मोबाइल नंबर शेयर कर रहे हैं। अब एक बात समझ नहीं आती है ये लोग मोबाइल नम्बर से फ्रॉड कैसे कर पा रहे हैं। मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करना आसान होता है, नंबर किसके नाम पर है.. किस मोबाइल में हैं ये सब पता किया जा सकता है फिर भी ये फ्रॉड नकली नोट खुलेआम बेच रहे हैं। अब ऐसा तो नहीं है कि ये नकली नोट की वीडियो केवल सोशल मीडिया तक सीमित है… ये नोट मार्केट में भी जा रहे होंगे। आज भी तमाम खबरें निकलकर सामने आ रही हैं कि नकली नोट पकड़े गए…

देश की अर्थव्यवस्था पर इतना करारा प्रहार ये कथित आतंकवादी कर रहे हैं तो क्या मोदी सरकार देश के अन्दर छिपे ऐसे गद्दारों पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कर सकती है? ऐसे हैवानों को पकड़कर सरेआम परेड करवाई जानी चाहिए। देश की अर्थवयवस्था पर इतनी गहरी चोट की जा रही है, सिस्टम का मजाक बनाया जा रहा है।
ऐसे में पहले तो इन हैवानों को पकड़कर इनके परिवार वालों के सामने सरेआम परेड करवाई जानी चाहिए और इसके बाद इन्हें कठोर आजीवन कारावास की सजा दी जानी चाहिए।

सेकंड करंसी के नाम पर नकली नोट बनाने वाले आतंकवादियों पर कड़ा एक्शन जरूरी है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम पर एक दो नहीं बल्कि हज़ारों वीडियो हैं जिनमें नकली नोट बेचे जा रहे हैं। अगर सरकार चाहे तो क्या कुछ नहीं हो सकता है? किसी की हिम्मत नहीं हो सकती कि वो इस तरह के फ्रॉड के बारे में सोच सके। तुरंत कड़े एक्शन लेने की जरूरत है।

वहीं हम लोगों से भी अपील करना चाहते हैं कि किसी भी छोटे लालच में न आए। आप कड़ी मेहनत करके पैसा कमा रहे हैं आप ऐसे अपराधियों के शिकार मत बनिए बल्कि इन लोगों की शिकायत करके आप इन्हें शिकार बनाइए ताकि किसी के साथ धोखा करने से पहले ये 100 बार सोचें।
और एक बात… देखिए सेकंड करंसी जैसा कुछ नहीं होता है… ये साफ शब्दों में नकली यानी फेक करंसी है।
ये लोग मशीन से नोट गिनवा रहे हैं। मशीन नकली नोट तो नहीं गिनती है लेकिन ये इस तरह दिखा रहे हैं जैसे ये असली करंसी हो…।
जिस जिस के मन में इस कथित सेकंड करंसी को खरीदने का विचार आ रहा है तो ऐसे लालचियों के लिए बता देना चाहते हैं कि मान लीजिए ये सेकंड करंसी है भी, बैंक में जमा हो सकती है, कहीं भी चल सकती है तो फिर जो बेचने वाले हैं वो तुम्हें 1000 रूपये में 10000 क्यों देंगे। खुद ही चला लेंगे। सोना खरीद सकते हैं, जमीन खरीद सकते हैं जो चाहे वो खरीद सकते हैं लेकिन 1000 में 10000 तुम्हें नहीं देंगे।
ये स्पष्ट तौर पर नकली है प्रिंटर से छापे हुए नोट हैं जिन पर बच्चे चूरन खाते हैं।

इतना लालची मत बनों कि तुम्हारी कमाई कोई दूसरा खा जाए। दिमाग नहीं लगा सकते तो पहले किसी दिमाग वाले से सलाह ले लो। इस तरह के फ्रॉड से बचें क्योंकि जब पुलिस पकड़ेगी तो तुम्हारी बेवकूफी काम नहीं आएगी वाकायदा केस होगा। जेल होगी…। और जो नकली नोट खरीदकर लाए थे वो तुम्हें बचा नहीं पाएंगे। बल्कि जेल भेज देंगे। जिंदगी भर असली नोटों से कोट कचहरी के चक्कर काटते रहना।
सावधान रहें, सतर्क रहें। कुछ भी ऐसा करने से पहले अपने परिवार और परिणाम के बारे में सोच लें।

धन्यवाद


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ च्या यशानंतर भारतीय संरक्षण दलांच्या सन्मानार्थ तिरंगा रॅली

जम्मू कश्मीर मधील पहलगाम येथे दहशतवाद्यांनी केलेल्या क्रूर हल्ल्यात पर्यटनासाठी गेलेल्या अनेक निष्पाप नागरिकांचा मृत्यू …

Leave a Reply