
आज दिनांक 12/09/22 सोमवार दोपहर 12.00 बजे जिला प्रशासन द्वारा रसोई घर का उदघाटन किया गया। जिसमें प्रायोजन प्रशासक संजय पंड्या,सहायक आयुक्त विश्वजितसिंह गोहिल,सहायक आदिवासी विकास अक्षय झारे साथ ही आश्रम विद्यालय अधिकारी सुथार साहेब की उपस्थिति में रसोई घर को चालू किया गया।
इस आयोजन में सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।छात्रावास के छात्रों के तीन प्रश्न थे उन प्रश्नों का निराकरण हॉस्टल इंचार्ज आर.जे.पड़वी ने 5 दिनों में पूरा किया जैसा की उन्होंने 10 दिन मांगे थे लेकिन उन्होंने यह काम मात्र उन्होंने 5 दिनों में ही कर दिया। सभी हॉस्टल के बच्चो ने पड़वी सर का आभार माना ओर अब सभी बहुत आनन्दित हैं। पानी शुद्ध करने के लिए फोर एरो सिस्टम लगाया गया है। एक कमरे में दो पंखे बाकी थे उन्हें भी लगा दिया गया ओर एक टॉयलेट में लाईट नहीं थी उसे भी ठिक कर दिया गया हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : राजेश सिसोदिया, दाहोद (गुजरात)