Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / खबर 24 एक्सप्रेस का असर प्रकाश हत्याकांड का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार

खबर 24 एक्सप्रेस का असर प्रकाश हत्याकांड का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार

दोवड़ा, डूंगरपुर (राजस्थान)

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र की। यहां के गांव खलील निवासी प्रकाश पुत्र नाथूलाल सेवक की सागवाड़ा अपनी दुकान से शाम को घर लौटते समय किन्हीं अज्ञात हत्यारों ने गत 3 अक्टूबर को रात 8:30 बजे हत्या कर दी थी और उनका शव दूसरे दिन बटीकडा- हड़मतिया सड़क किनारे पर पड़ा हुआ मिला।अज्ञात हमलावरों ने उन की गला रेत कर हत्या कर दी थी। उनके परिवार जनों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में एफ आई आर भी लगवाई थी। 28 दिन के अथक प्रयास के बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए बनाई गई पुलिस विभाग की स्पेशल टीम ने हत्या को राजफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।एवं उसका एक साथी अभी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है गिरफ्तार अभियुक्त मोबीन उर्फ समीर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बनकटवा जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। वहीं उसका साथी राशिद कुरैशी पुत्र मोहम्मद रईस वही का निवासी है। आपको बता दें कि प्रकाश सेवक का सागवाड़ा में पीवीसी फिटिंग का व्यवसाय है उक्त दोनों अभियुक्त प्रकाश से माल उधार ले जाकर फील्ड में कार्य करते थे। हत्या के समय तक भी ₹100000 उधारी के बकाया थे। इसी उधारी को नहीं चुकाना पड़े इस मंशा से हत्यारों ने प्रकाश को विश्वास में लेकर नई साइट देखने व नई पार्टी से मिलने का झांसा देकर रात को सुनसान सड़क पर ले जाकर हत्या कर दी थी। जांच टीम में थानाधिकारी रूपलाल मीणा, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल नवीन, पुष्पेंद्र सिंह, महावीर व साइबर सेल से अजीत सिंह, राहुल, अभिषेक को शामिल किया गया। पुलिस प्रशासन के लिए भी यह हत्याकांड प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। अंत में 28 दिन बाद पुलिस के प्रयास लाए और कामयाबी हासिल की। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा

साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply