लेकिन समय रहते वनकर्मियों की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ लिया।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया से लगभग 20 किलोमीटर दूर झाडीखैरी गांव के जंगल मे यह तेंदुआ पकड़ा गया।
तेंदुए को पकड़वाने के लिए ग्रामीणो की भीड़ लग गयी।
घटना छुरिया थाना क्षेत्र के झाडीखैरी की है। वनविभाग तेंदुए को अब सुरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना बना रहा है
राजनांदगांव से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए के एस ठाकुर की रिपोर्ट
Follow us :