Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बड़े ही नाटकीय अंदाज में आखिरकार गिरफ्तार हुए पी. चिदंबरम, दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, दो घंटे तक चला सियासी नाटक

बड़े ही नाटकीय अंदाज में आखिरकार गिरफ्तार हुए पी. चिदंबरम, दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, दो घंटे तक चला सियासी नाटक

नाटकीय ढंग से पी. चिदंबरम वापस आये, प्रेस कॉन्फ्रेंस की, खुद को बेकसूर बताया और बाद में दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसी सीबीआई, दो घंटे के सियासी ड्रामे के बाद किया गिरफ्तार

कल से चल रहे इस सियासी नाटक में आखिर वो मोड़ आ ही गया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी के खतरे का सामना कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की और खुद को निर्दोष बताया।

बता दें कि इससे पहले दिन भर खबरें चलती रहीं की पी. चिदंबरम देश छोड़कर भाग सकते हैं, इसके लिए लुक आउट नोटिस तक जारी कर दिया गया। चिदंबरम के ड्राइवर से भी पूंछताछ की गई लेकिन सीबीआई को कोई सुराग हाथ न लग सका।

और शाम 8 बजे पी. चिदंबरम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुँचे, वहां पहुंचकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और अपने को बेकसूर बताते हुए केंद्र सरकार पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया।
प्रेस कांफ्रेंस में पी. चिदंबरम ने कहा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश की जा रही है, झूठ फैलाया जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा मौजूद रहे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, “मेरा मानना है कि लोकतंत्र की नींव स्वतंत्रता है, संविधान का सबसे मूल्यवान अनुच्छेद, अनुच्छेद 21 है, जो जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अगर मुझे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चयन करने के लिए कहा जाएगा, तो मैं स्वतंत्रता को चुनूंगा।”

पी चिदंबरम ने कहा, “पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ है, जिससे कुछ लोगों को चिंता हुई है और कई को भ्रम हुआ है। आईएनएक्स मीडिया मामले में, मुझ पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है और न ही मेरे परिवार के किसी अन्य सदस्य पर है।
ईडी या सीबीआई द्वारा सक्षम अदालत के सामने कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई है। मुझे सिर्फ फंसाया गया है।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं किसी अपराध का आरोपी नहीं हूं। प्राथमिकी में भी यह नहीं कहा गया है कि मैंने कुछ गलत किया। इन सबके बावजूद ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और मैं और मेरे बेटे ने अपराध किया है। सब झूठ फैलाया जा रहा है।‘‘

पी चिदंबरम ने कहा, “मैं इस बात से चौंक गया कि मुझ पर कानून से छिपने का आरोप लगाया जा रहा था, जबकि इसके उलट, मैं कानून से सुरक्षा की मांग कर रहा था। मेरे वकील बता रहे हैं कि शुक्रवार को मामलों को सूचीबद्ध किया जाएगा। मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नमन करता हूं। मैं कानून का सम्मान करता हूं भले ही यह जांच एजेंसियों द्वारा असमानता से लागू किया गया हो।”

पी. चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने घर जोरबाग पहुंचे, उनके पीछे पीछे सीबीआई और दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गईं। ऐसा शायद ही देखने को मिला हो कि जब सीबीआई किसी बड़े नेता के घर दीवार फांदकर पहुंची हो।

लेकिन सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर दीवार फांदकर अंदर पहुंची। यहां दो घंटे तक जमकर सियासी ड्रामा चलता रहा।

लेकिन करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद आखिरकार सीबीआई की टीम ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया। यहां से चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।
सीबीआई उनसे कई मामलों पर गहन पूंछताछ कर सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक पी चिदंबरम को आज रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखा जाएगा। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। उनकी औपचारिक गिरफ्तारी का ऐलान थोड़ी देर में किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इस वक्त सीबीआई मुख्यालय में आर्थिक अपराध शाखा के पूछताछ कक्ष में हैं। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद अब 24 घंटे के भीतर उनको सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई राउज़ एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। आईएनएक्स मामला अभी राऊज एवन्य कोर्ट में स्पेशल जज अजय कुमार सुन रहे हैं। पी चिदंबरम को अब निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी। चिदंबरम की तरफ से कल ही जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी।

रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस

Follow us :

Check Also

Chandrashekhar Bawankule ने Saif Ali Khan पर हमले को लेकर कही ये बात

सैफ अली खान पर हमले को लेकर राजनीति हो रही है। विपक्ष आरोप प्रत्यारोप लगा …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp