
पुणे पुलिस को रेप के दरिंदे को पकड़ने में गुरुवार की रात में सफलता मिल ही गई. 70 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने उसको गन्ने के खेत से अरेस्ट किया. आरोपी को शिरूर तालुका के गुनात गांव में एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले दो दिनों से गन्ने के खेत में छिपा हुआ था. भूख लगने पर वह पानी पीने के लिए एक रिश्तेदार के घर चला गया. जहां उन्होंने पुलिस को खबर कर दी, मौके पर टीम ने पहुंच कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पुलिस ने आरोपी को रात करीब डेढ़ बजे पुणे भेज दिया. उसे रात भर पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता के साथ कुछ करने वाला नहीं था, वह उसके रडार में तो थी ही नहीं. वही किसी और लड़की के साथ हवस मिटाने वाला था. दरअसल, उसने पूछताछ में बताया कि वह फलटण जा रही 26 साल की पीड़िता का बलात्कार करने से पहले एक अन्य युवती को अपने जाल में फंसाया था. उसने युवती का विश्वास भी जीत लिया था. लेकिन समय रहते युवती को इसकी जानकारी हो गई और वह भाग गई. आरोपी की योजना सफल नहीं हो पाई.
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, अब यह संदेह है कि आरोपी गाडे ने पहले भी इसी तरह के अपराध किए होंगे. शिकार फंसाने से पहले रेप का आरोपी दिन में अपने गांव में ही था और रात में पास के जरिए शिवाजीनगर, स्वर्गेट, अहिल्यानगर और शिरूर एसटी स्टैंड तक यात्रा करता था. इसी तरह उसने कुछ दिन पहले एक लड़की को भी जाल में फंसाया था. हालांकि, लड़की सतर्क थी और आरोपी की योजना विफल हो गई.
लेकिन पुणे के स्वर्गेट में आरोपी युवती को अपने जाल में फंसाने में सफल हो गया. उसके साथ बलात्कार किया. उसने मंगलवार सुबह शिवशाही बस में पीड़िता के साथ बलात्कार किया. 16 साल की युवती संग दरिंदगी करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया. इसके बाद वह अपने घर चला गया. दो दिन तक पुलिस से छिपने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गन्ने के खेत से हथकड़ी लगाकर पकड़ लिया.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे बस रेप केस के आरोपी की पुणे जिले के श्रीरुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है। एक वायरल हुई तस्वीर में आरोपी गडे को एनसीपी (अजित पवार गुट) के श्रीरुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मौली काटके के साथ पुरुषों के एक समूह के साथ देखा जा सकता है।
कटके और पूर्व विधायक अशोक पवार के साथ देखा जा सकता है. दोनों नेताओं ने गाडे से किसी भी तरह के करीबी संबंध होने से इनकार किया है. कटके ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई लोग उनसे मिलते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं. कटके ने कहा कि आरोपी को फांसी दी जानी चाहिए.
वहीं पवार ने आरोपी के साथ किसी भी संबंध से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि आरोपी किसके लिए काम कर रहा था और उज्जैन की उसकी यात्रा का विवरण, जहां उसने कथित तौर पर स्थानीय विधायक के कहने पर कई लोगों को ले जाया था.
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One comment
Pingback: होली पर पड़ने वाले चंद्र ग्रहण 2025 का क्या होगा प्रभाव जानिए स्वामी सत्येंद्र सत्याहिब जी से – Khabar