
साबला, डुंगरपुर: दशाहुमड दिगंबर जैन समाज साबला के युवा मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह एवं पूर्व अध्यक्षो एवं उपाध्यक्षो का विदाई समारोह कल दिनांक 10 फरवरी 2025 को श्री दिगंबर जैन मंदिर साबला प्रवचन हाल में रखा गया जिसमें दिनांक 3 जनवरी 2025 को जहाजपुर भीलवाड़ा में हुए युवा मंडल के चुनाव जिसमें सर्वसम्मति से राकेश जी वेडा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्ष सेठ श्रीमान राजमल जी विशिष्ट अतिथि श्रीमान बसंत लाल जी सर्राफ मुनिसंघ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद जी सराफ जैन विद्यालय के उपाध्यक्ष पंकज जी वेडा, महिला मंडल अध्यक्षा विधूत देवी पंचोरी इन सभी अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई नवीन सदस्यों की शपथ श्रीमान राजमल जी सेठ साहब ने दिलाई जिसमें युवा मंडल अध्यक्ष राकेश जी वेडा उपाध्यक्ष महेंद्र जी समादिया व गजेंद्र जी वेडा, सचिव अजीत जी भूता, सहसचिव बाहुबली जी पंचोरि, कोषाध्यक्ष नितिन जी मुंगड़िया, संगठन मंत्री संदीप जी सराफ, योजनामंत्री- रक्षित कोठारी, अखिल वेडा, निलेश पंचोरी, यकीन सेठ, जितेंद्र सेठ, अभिषेक सराफ, नितेश पंचोरी, दिलीप पंचोरी, प्रवक्ता दीपेश पंचोरी, संस्कृततिक मंत्री- गजेंद्र भगोरिया, शुभम वेडा, सुशील वेडा, कौशिक पंचोरी, डिजिटल सेक्रेटरी- हितेश सेठ, जिनेंद्र जैन, निकुंज रोहिंदा, इन सभी सदस्यों ने देश शास्त्र गुरु को साक्षी मानकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की मंच संचालन बाहुबली पंचोरी ने किया विशिष्टाअतिथि बसंतलाल जी सर्राफ साहब ने युवाओं को धर्म से जुड़ने एवं धर्म के साथ समाज एवं राष्ट्र के उत्थान की बात कही कार्यक्रम के अंत में नितिन जी मुंगड़िया ने आभार प्रकट किया !