Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / राजस्थान में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स सब बंद, बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

राजस्थान में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स सब बंद, बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इसे पहले वाले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

राजस्थान में प्रवेश के लिए कोरोना जांच अनिवार्य
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान में लोगों को प्रवेश करने के लिए एवं बाहर की यात्रा करने से पहले कोरोना की जांच करवानी होगी। एक से नौ तक की कक्षाएं  फिलहाल निलंबित रहेंगी। वहीं जिलाधिकारी को रात आठ से पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए सरकार की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डिलीवरी सेवाओं को छोड़कर रेस्टोरेंट को रात के कर्फ्यू का पालन करना होगा। शादियों में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 57,074 नए मामले सामने आए हैं वहीं 222 लोगों की मौत दर्ज की गई है।  

बता दें कि राजस्थान में कोरोना के 1729 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 587 लोग स्वस्थ हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट : जगदीश तेली, खबर24 एक्सप्रेस, राजस्थान

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply