कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना आमजन से कराने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चित्तौड़गढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय रावतभाटा में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की वे अपने क्षेत्र में आमजन से सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों को चित्तौड़ जिले में प्रवेश से पूर्व जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे की अवधि ने कराई गई होनी आवश्यक है यदि कोई नागरिक बिना रिपोर्ट जिले में प्रवेश करता है तो चेक पोस्ट पर बंधपत्र भरा जाएगा जिसके आधार पर उसे 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई शक्ति से की जावे सभी प्रकार के धार्मिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए जाएंगे।
किसी भी ऐसे कार्यक्रम की प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी जावेगी बैठक में उप जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर सभी अधिकारियों को आगाह किया कि वह आमजन को एडवाइजरी की पालना करने हेतु निर्देशित करें बाजार में भीड़ नहीं करें तथा निर्धारित समय पर अपने प्रतिष्ठान बंद करें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृतीय विजयवर्गीय ने बताया कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जावेगी आमजन से अपील की जाती है कि वे एडवाइजरी की पालना कर प्रशासन का सहयोग करें खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उपखंड रावतभाटा में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी तहसीलदार बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सभी कार्मिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने एवं निरंतर संपर्क करने हेतु पाबंद करने से निर्देश दिए वही उप जिला कलेक्टर ने चेक पोस्ट टाकर्दा चौराहा का निरीक्षण कर सभी कार्मिकों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए बैठक में नगर पालिका अध्यक्षा दीपिका तिल्ल्लानी ने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि कस्बा क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को टीकाकरण एवं एडवाइजरी की जानकारी दी जावेगी सभी जनप्रतिनिधि इस मुहिम में विशेष कार्य करते हुए अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को टीका करने हेतु प्रेरित करेंगे बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा परमाणु बिजली घर के अधिकारियों से भी चर्चा की परमाणु बिजली घर के उपस्थित अधिकारियों को अधिकाधिक टीकाकरण कराने तथा एडवाइजरी की पालना कराने हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट : हरोमोहन राठौर, चित्तौड़गढ़