कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में बड़े से बड़े लोगो को भी ले लिया है, दिन प्रतिदिन कोई न कोई इसकी चपेट में आता जा रहा है, भयावह बात यह है कि कोरोना के अब कोई लक्षण नही है बिना लक्षण के लोग संक्रमित पाये जा रहे है, हाल ही हमारे देश के आरबीआई गवर्नर शक्तिकांतदास भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
शक्तिकांतदास ने बताया कि बिना लक्षण के वह संक्रमित है, उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है उन्हें कोई समस्या नही है, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और और वह घर से ही काम चालू रखेगे, किसी भी काम मे किउ अड़चन नही आएगी।
शक्तिकांतदास ने कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे। बीते दिनों कोरोना मामलों में, बड़े बड़े नेता व अभिनेता सम्पर्क में आये है।
कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन रफतार पकड़ रहे है, परन्तु खुशी की बात यह है कि संक्रमित दर के आंकड़े बढ़ने के साथ साथ इसमे रिकवरी दर भी बढ़ती नजर आयी है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा