डूंगरपुर 27 अक्टूबर
अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में आगामी पंचायत राज आम चुनाव 2020 हेतु विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारीयों की बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी,सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाकर आवंटित कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया की मतदान दल तथा मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, शिकायत निराकरण, आदर्श आचार सहिता,संपत्ति विरूपण रोकथाम, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, वेयर हाउस प्रभारी ईवीएम वीवीपेट,) चुनाव संचालन प्रकोष्ठ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ उम्मीदवारों का लेखा प्रकोष्ठ न्याय एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ मतप्रत्र, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति तैयारी प्रकोष्ठ एवं ईवीएम संबंधित कार्य मतदान दल भुगतान प्रकोष्ठ वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ रूट चार्ट चैकपोस्ट प्रकोष्ठ डाक मत पत्र ईडीसी प्रकोष्ठ चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ रसद पीओएल प्रकोष्ठ अभियोजन प्रकोष्ठ न्याय प्रकोष्ठ के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ सांख्यिकी प्रकोष्ठ चुनाव निर्देशिका प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ कार्यालय व्यवस्था नाम निर्देशन प्रकोष्ठ कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ विद्युत व्यवस्था प्रकोष्ठ चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ मतदान कर्मियों के लिये वेलफेयर ऑफिसर, आरओ स्टॉफ, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल मतदान केन्द्र प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपेट एफएलसी प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल, बूथ मेनेजमेन्ट प्रकोष्ठ, कोविड प्रकोष्ठों गठन कर कार्य आवंटित किया गया है।
उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पंचायत आम चुनाव 2020 के कार्य को संपादित करने हेतु प्रभारी अधिकारीगण अनुभवी आवश्यक कर्मचारियों की सूची तीन दिवस में इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। प्रकोष्ठ हेतु अधिगृहित किये जाने वाले कार्मिकों के नाम मय उनके एम्प्लॉय आईडी एवं मोबाईल नंबर अनिवार्यतः अंकित करें।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली