Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ एवं सुरपुरिया व धुलविया सेवक समाज की संयुक्त बैठक संपन्न।

अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ एवं सुरपुरिया व धुलविया सेवक समाज की संयुक्त बैठक संपन्न।

सागवाड़ा डूंगरपुर,
राजस्थान

दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को सागवाड़ा स्थित होटल मरुधर पैलेस में अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ जिला इकाई डूंगरपुर तथा सुरपुरिया सेवक समाज गामडी व खेड़ा खलील चोखला एवं धूलविया सेवक समाज की संयुक्त बैठक पुजारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक श्री बद्री नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान लाल सेवक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में वासुदेव सेवक दिवड़ा बड़ा एवं नारायणलाल सेवक
वांदरवेड उपस्थित थे । दोनों ही समाज एवं महासंघ की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आह्वान किया गया कि हम सभी को एक जाजम पर आना होगा तथा समाज की हर विपत्ति के समय अधिक से अधिक संख्या बल दिखाना होगा तभी हम शासन व प्रशासन के सम्मुख अपनी बात प्रभावी ढंग से रख पाएंगे ।

आमंत्रित समाज के सभी प्रतिनिधियों द्वारा खलील निवासी युवक प्रकाश पिता नाथू लाल सेवक की हत्या की निंदा की गई साथ ही प्रशासन को चेतावनी देने की बात भी कही गई ।उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश अति शीघ्र किया जावे अन्यथा पुजारी समाज उदयपुर संभाग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकाश सेवक की जघन्य हत्या का खुलासा अति शीघ्र करवाने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा साथ ही पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने हेतु शासन व प्रशासन को चेतावनी देने के लिए एवं मंदिर माफी भूमि को पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड दर्ज करवाने के लिए जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन देने की रणनीति बनाई गई ।

इसी क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर को सागवाडा उपखंड 20 अक्टूबर को आसपुर एवं 21 अक्टूबर को साबला उपखंड कार्यालय पर समाज द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।बैठक में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मोती राम सेवक बड़लिया, नारायण लाल सेमलिया, महासंघ जिला कोषाध्यक्ष दिनेश सेवक,जिला संगठन मंत्री कांतिलाल शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा,ईश्वरलाल सेवक सरोदा,श्यामसुंदर सेवक जोगपुर,साबला तहसील अध्यक्ष धनेश्वर सेवक, जिला उपाध्यक्ष रतनलाल सेवक गामड़ी,सुरेश सेवक लीलवासा,ईश्वरलाल सेवक कराडा, रेवा शंकर सेवक कोकापुर, प्रकाश सेवक
मुंगेड, पोपटलाल सेवक समलिया, प्रकाश सेवक खेड़ा सामोर एवं भारी संख्या में समाज जन मौजूद रहे ।बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने किया एवं आभार जितेंद्र शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया ।

सागवाड़ा से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

Leave a Reply