बॉलीवुड के पसंदीदा अभिनेता पंकज त्रिपाठी जो 44 वर्षीय है, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पूरे परिवार में आज भी एक भी टीवी नही है, दरअसल उनके पिताजी को टीवी देखना बिल्कुल पसन्द नही है, उनके पिताजी ने उनकी एक भी फ़िल्म नही देखी।
पंकज ने बताया कि वह क्या कर रहे है? क्यो कर रहे है? उन्हें इस बात से कोई लेना देना नही है , वह बस इतना पूछते है कि तुम्हारा काम ठीक है, सब ठीक है, उन्हें यह तक नही पता कि सीरीज क्या होती है।
पंकज त्रिपाठी ने अपनी फ़िल्म मिर्जापुर में अपने किरदार कालीन भैया को बखुबी निभाया है और इससे खूब धूम मचाई है और अब वह दोबारा अच्छे प्रदर्शन के साथ तैयार है।
पंकज त्रिपाठी मूल रूप से बिहार में गोपालगंज के रहने वाले हैं, इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत अपनी पहली फिल्म जो 2004 में आई ‘रन’ से की थी उसमें इनकी भूमिका बहुत छोटी थी परन्तु इनकी फ़िल्म “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” से इन्होंने दर्शको के दिल मे जगह बना ली।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा