उत्तरप्रदेश के मथुरा में जब्त श्रीकृष्ण स्थान पर ईदगाह मस्जिद के कब्जे से मथुरा की 13.37 एकड़ जमीन को लेकर सुनवाई की तारीख को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
इस जमीन को लेकर सुनवाई में श्रीकृष्ण जमीन पर बनी मस्जिद पर पुनः मंदिर स्थापना की बात पर मुकदमा दायर होगा। कोर्ट ने दायर याचिका में जुड़े विपक्षी नामो को नोटिस भेज दिया है, जो कि श्रीकृष्ण विराजमान और रांझना अग्निहोत्री व आठ अन्य समेत लोगो द्वारा की गई है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के बीच 1968 में हुए समझौते को रदद् करके पूरी जमीन श्रीकृष्ण मन्दिर के लिये सौपने की मांग की गई।
रिपोर्ट :- अवन्तिका मिश्रा