“
“
“
“
माँ प्रभा किरण किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं। माँ प्रभा किरण के देश विदेश में असंख्य फॉलोवर्स हैं, जो उनकी बातों को मानते हैं और अपनाते हैं। माँ प्रभा किरण हमेशा इन्हीं प्रयासों में रहती हैं कि लोग आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ रहें, सभी भेदभावों से दूर आपसी प्रेम प्यार के साथ रहें। द्वेष ईर्ष्या का नाम न हो, सभी मिलजुलकर कार्य करें, सफलता और तरक्की के मार्ग पर चलें।
“
“
माँ प्रभा किरण को करुणामयी यूँ ही नहीं कहा जाता है, माँ प्रभा किरण के जानने वालों का मन्ना हैं कि वे करुणा की देवी हैं, दया की देवी हैं। उनके पास जो कुछ धन आता है वे उन लोगों के ऊपर खर्च कर देती हैं जिन्हें उसकी ज्यादा जरूरत है। माँ एक फक्कड़ साध्वी की तरह यानि बिल्कुल साधारण जीवन जीती हैं। वे आज भी अपने हाथ से खाना बनाती हैं और दूसरों को भी खिलाती हैं।
माँ प्रभा का मानना है कि :
“हम बहुत खुश नसीब है ईश्वर ने हमें अपने कार्य के लिए चुना है…।
हमें जल्लाद नहीं बनाया, ना ही उसने हमें कसाई बनाया, हमें उस कार्य के लिए नहीं चुना जिसके लिए किसी व्यक्ति या जीव की आत्मा को दुःख पहुंचे..। या हमारी खुद की अंतरात्मा तड़पे।”
आप उस ईश्वरीय शक्ति के वास्तविक सौंर्दय से भरे वो अनंत रूप हैं जिसकी संरचना खुद ईश्वर ने की है।
माता जी कहती हैं कि हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक हम स्वयं हैं…. जीवन एक पीड़ा है…. पीड़ा से ज्ञान और ज्ञान से मार्ग..
ऐसे ही सफलता के रास्ते स्वयं खुल जाते हैं। आप बिना थके, बिना रुके, निडर होकर आगे बढ़ते रहिये आपकी हर बाधा पार हो जायेगी।
तो ऐसी हैं माँ प्रभा किरण….
खबर 24 एक्सप्रेस पर माँ प्रभा किरण का पूरा इंटरव्यू देखना न भूलें,
हमारे सवाल माँ प्रभा किरण के बेबाक जबाव…
आजके हालातों पर गंभीर चर्चा से लेकर आजके अध्यात्म पर सवाल जबाव
29 अप्रैल सोमवार शाम 7 बजे सिर्फ खबर 24 एक्सप्रेस पर…