क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर आतंकवादियों ने अचानक से हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में अभी तक 49 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है।
बता दें कि गोलीबारी के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मस्जिद में ही मौजूद थे।
प्रधानमंत्री जैसिंडा ने न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन बताया है।
न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में स्थित दो मस्जिदों में बंदूकधारियों ने अचानक हमला बोल दिया। इससे पहले वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, हमलावर अधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। जिसमें अभी तक 49 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इस बात की पुष्टि न्यूजीलैंड पुलिस के अधिकारी माइक बुश ने की है।
उन्होंने कहा कि दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि यह एक सुनियोजित आतंकी हमला है। और इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
World News : Khabar 24 Express