गुजरात में भाजपा के खिलाफ लोगों की नाराजगी जमकर खुलकर सामने आ रही है। कई मौकों पर देखने को मिला कि पीएम मोदी की रैली में कुर्सियां खाली मिली तो कई जगह पर वो भीड़ को चुप करवाते दिखे। वहीँ सूरत में भाजपा की एक बाइक रैली के दौरान लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की टोपी उतारी झंडे छीने और उनको वहां से खदेड़ दिया गया। अब इसी नाराजगी की एक मिशाल और देखने को मिली।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मेहसाणा में एक चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे ही थे कि उन्हें वापस लौटना पड़ा क्यों कि वहां पाटीदारों ने उनकी चुनावी रैली का बाहिष्कार कर दिया। रविवार रात 10 का पूरा वाक्या ये है।
बता दें कि मेहसाणा के विसनगर में जैसे ही रैली में केंद्रीय मंत्री रुपाला स्टेज पर पहुंचे तो अचानक कुछ महिलाओं ने थाली बेलन के साथ विरोध जताया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर स्थिति को कंट्रोल किया।पाटीदारों के विरोध के बीच दरअसल केंद्रीय मंत्री रूपाला मौजूदा विधायक ऋषिकेश पटेल का प्रचार कर रहे थे।हंगामा बढ़ते देख केंद्रीय मंत्री रूपाला को मंच छोड़कर वापस जाना पड़ा। वहीं पत्थरबाजी भी हुई है,जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।