Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / बाहुबली अनंत सिंह पर हत्या का आरोप, जनसुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या से बिहार में मचा बवाल

बाहुबली अनंत सिंह पर हत्या का आरोप, जनसुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या से बिहार में मचा बवाल

Manish Kumar Ankur Exclusive Report| पटना/मोकामा: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। मोकामा के बाहुबली नेता और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह वारदात उस समय हुई जब गुरुवार दोपहर बसामनचक गांव में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार अभियान चल रहा था। अचानक हुई गोलीबारी में दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई।


अनंत सिंह और उनके भतीजों पर हत्या का आरोप

मृतक के पोते नीरज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि प्रचार के दौरान अनंत सिंह अपने भतीजों राजवीर और कर्मवीर सिंह के साथ पहुंचे। उन्होंने दादा को गालियां दीं और विरोध करने पर गाड़ी से नीचे खींच लिया। इसके बाद अनंत सिंह ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी।
गोली पैर में लगने के बाद भी भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा और गाड़ी चढ़ा दी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दुलारचंद यादव को मृत घोषित कर दिया।

इस बयान के आधार पर मोकामा पुलिस ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों राजवीर व कर्मवीर, करीबी छोटन सिंह और कंजय सिंह के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर जांच शुरू कर दी है।


कौन हैं अनंत सिंह? बिहार का चर्चित ‘बाहुबली डॉन’

बिहार की राजनीति में अनंत सिंह का नाम हमेशा विवादों से जुड़ा रहा है। उन पर हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती और रेप जैसे गंभीर मामलों के आरोप लग चुके हैं।
मोकामा के लोगों के बीच उन्हें “बाहुबली डॉन” कहा जाता है। वह कई बार पत्रकारों और विरोधियों को खुलेआम धमकाने के लिए भी चर्चा में रहे हैं।

अब जब चुनावी माहौल गर्म है, ऐसे में यह घटना फिर सवाल खड़ा करती है कि क्या बिहार की राजनीति में बाहुबल अब भी लोकतंत्र से ज़्यादा ताकतवर है?


अनंत सिंह बोले ‘यह राजनीतिक साजिश है’

इस पूरे मामले में अनंत सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप राजनीतिक साजिश हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह सब आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह की चाल है। जनता सब जानती है।”


तेजस्वी यादव का हमला: ‘सत्ता संरक्षित अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं’

इस घटना के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा,
“बिहार में लोकतंत्र खतरे में है। सत्ता संरक्षित अपराधी खुलेआम विपक्षी समर्थकों की हत्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ऐसे बाहुबली नेताओं को टिकट क्यों दिया गया?”


पुलिस जांच जारी, फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर

पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बड़े सवाल

  1. क्या बिहार की राजनीति में बाहुबली अभी भी हावी हैं?
  2. क्या लोकतंत्र अब भी बंदूक की नली से चलाया जा रहा है?
  3. और क्या आम जनता कभी बिना डर वोट डाल पाएगी?

फिलहाल जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि बिहार में सत्ता और बाहुबली ताकतों का गठजोड़ अब भी टूटा नहीं है।


अगर आपको यह रिपोर्ट जानकारीपूर्ण लगी हो तो Khabar 24 Express को फॉलो करें। सच्ची और निष्पक्ष खबरों के लिए जुड़े रहें Khabar 24 Express नई सोच, नया भारत।


Tags

अनंत सिंह हत्या मामला, मोकामा शूटआउट, दुलारचंद यादव हत्या, जनसुराज पार्टी, तेजस्वी यादव बयान, बिहार चुनाव हिंसा, अनंत सिंह पर एफआईआर, बाहुबली राजनीति बिहार, Bihar Crime News, Khabar 24 Express


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading