Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / नागपुर में पतंजलि फूड पार्क के उद्घाटन में बाबा रामदेव ने Tejaswini Bahuddyashia Sevabhavi Vikas Sanstha के बारे में कही ये बात

नागपुर में पतंजलि फूड पार्क के उद्घाटन में बाबा रामदेव ने Tejaswini Bahuddyashia Sevabhavi Vikas Sanstha के बारे में कही ये बात

बाबा रामदेव पतंजलि फूड पार्क के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में नागपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेजस्विनी बहुदेशीय सेवाभावी विकास संस्था की जमकर तारीफ की तथा उन्होंने संस्था के संस्था संचालक वैशाली केलकर को मंच पर सम्मानित भी किया। बाबा रामदेव ने कहा की वैशाली केलकर महिलाओं के उत्थान के लिए अच्छा कार्य कर रही हैं।
वहीं वैशाली केलकर ने कहा कि हिंगना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय आमदार श्री समीर भाऊ मेघे जी का हर कदम पर संस्था को साथ मिला है। समीर भाऊ मेघे का महिलाओं को सशक्त बनाने में तेजस्विनी संस्था के हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
वैशाली केलकर ने कहा कि समीर भाऊ मेघे के प्रोत्साहन से मैं 7000 महिलाओ को पतंजलि योग संस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर पाई। इस अवसर पर बाबा रामदेवजी ने समीर भाऊ मेघे और वैशाली केलकर की जमकर तारीफ की. और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की है।

बता दें कि बाबा रामदेव पतंजलि फूड पार्क के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए नागपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तेजस्विनी बहुउद्देशीय सेवाभावी विकास संस्था की बढ़ाई की। उन्होंने संस्था संचालक वैशाली केलकर को मंच पर सम्मानित भी किया।

रामदेव ने कहा कि महिलाओं के उद्धार के लिए वैशाली केलकर जैसी महिलाएं जी जान लगाकर मेहनत कर रही हैं। वैशाली केलकर 7000 महिलाओं को लेकर बाबा रामदेव के फूड पार्क के उद्घाटन में पहुंची थी। इन महिलाओं को वैशाली ने पतंजलि योग पीठ से जोड़ा है।

वहीं इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, “यह प्लांट रोज़ाना 800 टन संतरे का जूस प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। इसके शुरू होने के बाद कोई मिलावट नहीं होगी, बल्कि प्राकृतिक तरीके से जूस तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को समृद्धि मिलेगी। संतरे के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अच्छी नर्सरी तैयार करेंगे, जिससे बेहतरीन पौधे मिल सकें। अन्य फलों का भी प्राकृतिक तरीके से जूस निकालने का काम करेंगे। संतरे के निर्यात के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। विदर्भ से सटे गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से संतरा लाने की योजना भी है। जय जवान, जय किसान, जय मिहान! महाराष्ट्र का यह सपना हम पूरा करेंगे।”

पार्क पर चर्चा करने के अलावा, बाबा रामदेव ने वैश्विक राजनीतिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीति की आलोचना की, इसे “टैरिफ आतंकवाद” कहा और ट्रम्प पर लोकतांत्रिक मानदंडों को कुचलने का आरोप लगाया। इसके बाद, रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की नीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने ‘टैरिफ टेरेरिज़्म’ का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं को पैरों तले रौंद दिया है। न तो डब्ल्यूटीओ की सुन रहे हैं, न ही वर्ल्ड बैंक की। डॉलर की कीमत बढ़ाकर और गरीब, विकासशील देशों की मुद्रा का अवमूल्यन कर वे एक तरह का आर्थिक आतंकवाद चला रहे हैं। ट्रंप, पुतिन और शी जिनपिंग जैसे नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता। भारत को एक मजबूत विकासशील राष्ट्र बनाना होगा। कुछ शक्तिशाली देश दुनिया को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। इसलिए भारतीयों को एकजुट होकर एक सशक्त राष्ट्र बनाना चाहिए और इन विनाशकारी ताकतों को जवाब देना चाहिए।”

बता दें कि पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार को नागपुर के मिहान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे थे। उन्होंने तेजस्विनी बहुउद्देशीय सेवाभावी विकास संस्था का नाम किया साथ ही संस्था संचालक वैशाली केलकर की बढ़ाई भी की।
वैशाली इस संस्था की संचालक हैं और महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत से कार्य करती हैं। इस दौरान बाबा रामदेव ने वैशाली केलकर की जमकर बढ़ाई की।

ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, नागपुर

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply