Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक लड़की ऑटो वाले की पिटाई करती नजर आ रही है। साथ ही वो बेहद ही भद्दी और गंदी गालियां भी दे रही है। हम गालियां तो नहीं सुन सकते हैं लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि वीडियो में ऑटो वाले को पीट रही महिला का नाम प्रियांशी पांडेय है जो कि मिर्जापुर की रहने वाली हैं। इनका आरोप है कि ऑटो वाले ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से ये मोहतरमा दबंग बन गई और ऑटो वाले की जमकर पिटाई कर दी।

ये मोहतरमा इतने से ही नहीं रुकी, इसने अपनी बहन को बोलकर ऑटो वाले की पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे वाकायदा सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। मोहतरमा ने वीडियो अपलोड कर तो दिया और वो वायरल भी हो गया यहां तक कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्रेंड भी हो गया लेकिन ये वीडियो इस महिला को उल्टा पड़ गया। क्योंकि लोगों ने मोहतरमा का इंस्टाग्राम खंगाला तो पाया कि ये मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती हैं और फेमस होने की जुगत में हैं। फिर क्या था लोगों को समझने में देर नहीं लगी और देखते ही देखते बात जंगल की आग की तरह फैल गई। प्रियांशी की जब किरकरी हुई तब इन्होंने वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिया… लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि वीडियो मीडिया और अन्य माध्यम से इधर उधर चला गया। और प्रियांशी पर FIR भी हो गई।

हमने भी इनके अकाउंट पर जाकर वीडियो देखे जिसमें लोग प्रियांशी को ही बुरा भला कहते नजर आए।
यहां तक कि लोगों का कहना था कि अगर ऑटो वाले ने इनके साथ कोई अभद्रता की भी थी तो इन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी, इस तरह ऑटो वाले की पिटाई करके उसे जलील करना भी तो सही नहीं था। पुलिस को इस मामले की जानकारी देनी चाहिए थी।
खैर प्रियांशी ने तो पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी। वो अपने घर आ गई और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए। लेकिन ऑटो वाले ने प्रियांशी के खिलाफ जरूर शिकायत कर दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
अब ऐसे में प्रियांशी पांडेय की मुश्किलें जरूर बढ़ती नजर आ रही हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर लोग प्रियांशी को गलत ठहरा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि
.. नाम – विमलेश शुक्ला
पता – मिर्जापुर उ.प्र.
पेशा – ऑटो ड्राइवर
जुर्म – गरीबी

वीडियो में दिख रही बेशर्म लड़की एक Instragram Influence है जिसका मकसद था वायरल होना !

वायरल होने के चक्कर में प्रियांशी पाण्डेय ने गरीब ऑटो ड्राइवर पर सिर्फ इसलिए हमलावर हो गई क्योंकि
ऑटो चालक ने इस बेशर्म और बिगड़ैल लड़की से ऑटो का किराया मांग लिया।
बाप के मेहनत की कमाई से खरीदे मोबाइल से इंस्ट्राग्राम पर अपने अंगों का प्रदर्शन करने वाली ये लड़की समूचे ब्राह्मण समाज पर कलंक है।

मेरा @mirzapurpolice से निवेदन है की इस बेशर्म लकड़ी पर शख्स से शख्त और विधिक कार्यवाही करें।

इसी तरह की बातें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं कुछ चंद लोग प्रियांशी की तरफ खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जो प्रियांशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अब इस केस में जो भी हो लेकिन सच्चाई बाहर आनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ महसूल प्रशासनाचा वाळू तस्करांवर कारवाईचा बडगा कायम, जप्त वाळू लाभार्थ्यांना वाटपाचा निर्णय

भुसावळ महसूल प्रशासनाचा वाळू तस्करांवर कारवाईचा बडगा कायम, जप्त वाळू लाभार्थ्यांना वाटपाचा निर्णय

Leave a Reply