राज्य के विभिन्न शहरों के पालक मंत्री कौन होंगे, इस बारे में अभी भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि अभी तक नाम ही तय नहीं हुए हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में नागपुर के संरक्षक मंत्री कौन होंगे, इस पर उन्होंने अपना सुझाव दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को नागपुर का पालकमंत्री बनाए जाने की पैरवी की है।
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये गये थे। इससे पहले प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी महागठबंधन के तीनों घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण मुख्यमंत्री पद की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह में देरी हुई थी। बाद में राज्य के मंत्रियों के शपथ ग्रहण में भी काफी वक्त गुजर गया। खातों के आवंटन में भी मंत्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। अब नतीजे घोषित हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों के पालक मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे। हालाँकि, मुख्यमंत्री के सार्वजनिक रूप से घोषणा करने से पहले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से नागपुर के पालकमंत्री के नाम की घोषणा की। गौरतलब है कि गडकरी ने नागपुर के पालकमंत्री के रूप में जिस नेता के नाम की घोषणा की थी, वह खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
गडकरी नागपुर के एक ऑडिटोरियम में आयोजित खासदार खेल महोत्सव की तारीखों की घोषणा करते हुए समारोह में बोल रहे थे। अपने भाषण के दौरान राज्य के राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के नाम का उल्लेख करते समय, गडकरी ने अनजाने में उन्हें पालकमंत्री के रूप में संदर्भित किया। बावनकुले को संरक्षक मंत्री के रूप में उल्लेखित किए जाने के बाद, नितिन गडकरी ने खुद तुरंत स्पष्ट किया कि अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने आगे कहा कि संरक्षक मंत्री कौन होगा इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे। अगले वाक्य में, उन्होंने दर्शकों से कहा कि हालांकि बावनकुले अभी तक पालकमंत्री नहीं बने हैं, लेकिन वे अभिभावक मंत्री होंगे। इससे पहले बावनकुले ने कहा कि वह नागपुर शहर में मैदानों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार से सौ करोड़ रुपये का फंड लाने का प्रयास करेंगे।
वहीं बावनकुले ने कहा कि वह इस फाइल को राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के पास ले जायेंगे। बावनकुले की घोषणा का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि बावनकुले एक ताकतवर नेता हैं। गडकरी ने कहा कि बावनकुले के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
इस दौरान गडकरी ने बावनकुले की काफी तारीफ की और उनके कार्य की प्रशंसा भी की।
रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, नागपुर (एसोसिएट एडिटर, खबर 24 एक्सप्रेस)