
7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक चल रहा है। रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे से समाप्त होती है। प्रेमी जोड़े के लिए हर दिन बेहद खास होता है। वहीं मायानगरी के लोग भी इन दिनों को बड़ा खास मानते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन दिनों को बहुत तब्बजो नहीं देते हैं।

हम एक ऐसी ही अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जो इन दिनों को न केवल सिरे से खारिज करती हैं बल्कि उनकी पक्की दलील भी है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बला की खूबसूरत हसीना स्वेता मिश्रा की। स्वेता का मानना है कि प्यार, मोहब्बत या दोस्ती के दिन भी क्या निर्धारित होने चाहिए। स्वेता ने कहा कि आप अच्छे से रहो। अपने व्यवहार को दूसरों के प्रति अच्छा रखो। अगर आपको कोई पसंद है तो उसे बताने के लिए किसी खास दिन का इंतजार क्यों?

स्वेता ने कहा कि ये सब एक व्यापार है। आजकल इमोशन्स का भी व्यापारीकरण हो गया है वरना दोस्ती या प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है। ये सब दिल के रिश्ते होते हैं। अगर आपको कोई दिल से पसंद है और आप पसंद के मुताबिक उसे उसके सामने रख सकते हैं।
स्वेता से जब पूछा गया कि आपके जीवन में भी कोई है तो उनका कहना था कि अभी तक वो सिंगल हैं वो सिर्फ अपने काम, आपने परिवार, फैन्स और कुछ न चुने दोस्तों को ही अपनी दुनिया मानती हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक तो ऐसा कोई मिला नहीं है और जब कोई मिलेगा तो आपको जरूर पता लगेगा।

बता दें कि स्वेता फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं। स्वेता बेहद ही खूबसूरत हैं वो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सिंपल हैं। स्वेता की स्माइल बेहद प्यारी है। स्वेता फ़िल्म इंडस्ट्री में होने के बाद भी दिखावटी नहीं हैं। स्वेता के चाहने वालों की संख्या भी बहुत है। स्वेता अब तक कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी हाल ही में उनकी 2 भोजपुरी फ़िल्म रिलीज होने वाली हैं।
Entertainment Desk : Khabar 24 Express
Right Dosti payar se barh kar hoti jindgi me jo h sara khel dosti ka h varna jnaja or barat to aek sman h