सलूंबर जिला उदयपुर : सरदार पटेल डांगी विकास संस्थान राजस्थान शोभावती क्षेत्र शिक्षा एवं अन्य विकास गतिविधियां निम्नानुसार संचालित करने हेतु कमेटी रजिस्टर्ड करवाने के लिए बैठक आयोजित हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता शंकर पटेल देवगांव ने की। जिसमें शोभावटी क्षेत्र के सभी युवाओं की सहमति से समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए समाज के युवा द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई थी जिसकी शपथ आज सलूंबर में दिलवाई गई जिसमें सरक्षक देवीलाल पटेल बड़ी विरवा, अध्यक्ष शंकर लाल पटेल देवगांव. उपाध्यक्ष गौतम लाल पटेल लोहारीया सह उपाध्यक्ष अमरा पटेल बरोड़ा, सचिव शंकर लाल पटेल जैताना, सह सचिव कचरू लाल पटेल मेहरो का गुड़ा, कोषाध्यक्ष हीरालाल पटेल खिरावाड़ा, सह कोषाध्यक्ष दला जी पटेल ई खेड़ा, सदस्य दीपेश पटेल सलूंबर सभी ने शपथ लेकर समाज को नई दिशा में ले जाने का निर्णय लिया और शिक्षा पर मुख्य जोर देते हुए। सभी को शपथ ग्रहण करवाई जिस में अहम भूमिका प्रदीप पटेल सलूंबर व नाथू जी पटेल बडावली की रही और शोभावटी सभी युवाओं की अहम भूमिका रही।
संवादाता हेमंत जोशी, सलुंबर जिला उदयपुर