महंगाई, हाय री बैरन महंगाई…। थाली का स्वाद छिन गया। एक गरीब का बेटा देश की गद्दी पर क्या बैठा, गरीब की थाली से निवाला छीन लिया।
जी हां आजकल यही चर्चा है, और ऐसा नहीं कि चर्चा बंद कमरे में हो रही है, चर्चा सरेआम है। आटे के दाम रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे हैं। अगर ब्रांडेड आटे की बात करें तो इस वक़्त कोई भी आटा 40/ रुपये किलो से कम नहीं है। वहीं दालोम, चावल के रेट की बात करें तो दाल चावल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
वहीं अब दूसरी ओर बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले मदर डेयरी, मधुसूदन इत्यादि के दाम बढ़े थे। लेकिन अमूल ने अभी तक नहीं बढ़ाये थे। लेकिन अमूल ने भी अब अपने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं और ये दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू हों जाएंगे।
कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा। इसके अलावा ये भी साफ कर दिया गया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, खबर 24 एक्सप्रेस