शिव जयंती के अलावा आने वाले समय में और भी त्यौहार आने वाले हैं, इसलिए शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा कानून व्यवस्था की कोई भी समस्या हो तो उसके लिए पुलिस व्यवस्था सक्षम है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोमनाथ वाघचौरे ने बताया है कि पुलिस ने शहर के विसर्जन रोड के साथ ही मिली-जुली बस्तियों में महत्वपूर्ण स्थानों पर रूट मार्च किया है.
सीआरपीएफची रॅपिडक्शन फोर्स, पुलिस मुख्यालय से आये ३ आरसीपी प्लाटून, नगर पुलिस के जवान, यातायात शाखा, बाजारपेठ पुलिस के जवानों ने रूट मार्च किया. इसमें 5 अधिकारी व 65 कर्मचारी मौजूद रहे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोमनाथ वाघचौरे ने यह भी कहा है कि शहर में संवेदनशील जगहों के बारे में जानने के लिए पुलिस बल की मदद के लिए रूट मार्च निकाला गया है.
ब्युरो रिपोर्ट – आकाश ढाके, भुसावळ