अखंड हरीनाम संकीर्तन सप्ताह, लायंस क्लब सौसर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन लायंस क्लब सौसर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन आज अखंड हरीनाम संकीर्तन सप्ताह, सांवता चौक सौसर मे हुआ।
नेत्र जाँच शिविर में 202 लोगों की आँखों की जाँच हुई जिसमें से 42 लोगों को मोतिया बिंद ऑपरेशन हेतु परासिया लॉयंस हॉस्पिटल भेजा गया।
इस अवसर पर अखंड हरीनाम सप्ताह समिति के अध्यक्ष विजय आमले जी, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकरे गुरुजी,सचिव श्री सुभाष जी गाडगे,प्रभाकर जी बोबडे, पाटिल जी एवं पार्षद श्रीमती योगिता सतीश बोडखे एवं लायंस क्लब के सभी सदस्य जिसमें धीरज जी चौधरी, निलेश जी गाड्गे ,आशीष जी ठाकरे, योगेश जी सोमकुवर , गोपाल जी कोठे, विजय जी कोठे , सुभाष जी गडेकर एवं समस्त लायंस क्लब सदस्य उपस्थित हुए।
अखंड हरीनाम संकीर्तन सप्ताह विगत 37 वर्षों से सौसर मे लगातार रूप से लग रहा है जिसमे अध्यातमीक आयोजन के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों मे भी कार्य कर रहे है।
निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरन हो या रक्त दान शिविर हो या निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी समिति द्वारा आयोजित हो चुके है।
आज निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आये सभी चिकित्को का समिति द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत एवं आभारव्यक्त किया।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट