खबर छिंदवाड़ा के सौसर विकासखंड के ग्राम परतापुर की है, यहाँ के ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की। इसी वजह से ग्रामीणों ने परेशान होकर सौसर तहसीलदार को शिकायत की।
सभी ग्रामीणों ने एकत्र होकर परतापुर नदी पर बने पुलिया के नीचे से हो रहे खनन को दिखाया जिसके बाद 21 ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया। सौसर तहसीलदार मनोज चौरसिया खनिज निरीक्षक, और पुलिस विभाग की सयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया की ट्रैक्टरों की रप्तार से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया था, यहां आये दिन हादसे होते रहते थे।
Bureau report : Raju Shinde, Susar