मोहगाँव में एस आर आर सी द्वारा विकासखंड पर आयोजित सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह सनफ्लॉवर स्कुल में रखा गया था
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री मा नानाभाऊ मोहोडजी उपस्थित हुए साथ ही नगर परिषद मोहगाँव अध्यक्ष संदीपजी घाटोडे, थाना प्रभारी आदित्यनारायण धुर्वजी, मोहगाँव सी एम ओ सहाब चंद्रमोहन गरमेंजी, भाजपा नेता नीलेशजी जूननकर, मनोज कलमबेजी, कैलाश पालीवालजी, दिनेश बंगडेजी, विष्णु कामडेजी, प्रदीप घाटोडेजी, विजय भलावीजी, नरेंद्र सिंहजी, प्रभाकर वंजारीजी, विजय निकाजुजी, पाण्डवा सर, समस्त स्कूल स्टाफ और सभी भाजपा नेता उपस्थित थे।
इस आयोजन में
मा नानाभाऊ मोहोडजी द्वारा प्रथम पुरस्कार राशि 5001 रुपये की दी गई।
संदीपजी घाटोडे द्वारा द्वितीय पुरस्कार राशि 3001 रुपये की दी गई।
मनोजजी कलम्बे द्वारा तृतीय पुरस्कार राशि 2001 रुपये दी गई।
सन्फलावर स्कूल द्वारा चतुर्थ पुरस्कार राशि 1100 रुपये दी गई।
और बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट