टिकटॉक (TikTok) से वायरल (Viral) हुई तन्वी ठाकुर (Tanvi Thakur) के चाहने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। तन्वी ठाकुर के इंस्टाग्राम (Tanvi Thakur Instagram) पर अभी कुछ दिन पहले 10000 के करीब फॉलोवर्स (Followers) थे लेकिन तन्वी जैसे ही दोबारा सोशल मीडिया (Social Media) में एक्टिव हुई इनके चाहने वालों की भी संख्या बढ़ गई।

टिकटॉक गर्ल तन्वी ठाकुर (TikTok Girl Tanvi Thakur) के नाम से मशहूर तन्वी सोशल मीडिया सनसनी (Social Media Sensation) रही हैं। महज 22 साल की तन्वी देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं और बेहद ही प्रतिभावान (Talented) हैं।
तन्वी ठाकुर स्कैच आर्ट में भी बेहद माहिर हैं। तन्वी की स्कैच आर्ट बेहद खूबसूरत होते है।

बता दें कि तन्वी को एक्टिंग व डांसिंग का शौक बचपन से ही था। यही वजह रही कि उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद जब टिकटॉक बंद हुआ तो तन्वी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक की राह पकड़ ली। तन्वी इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हो गई। उनके लाखों चाहने वाले वहां भी आ गए लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता उनकी दोस्त को पसंद नहीं आयी और उसने तन्वी का इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया। जिसके बाद तन्वी काफी दिनों तक सोशल मीडिया से दूर रहीं। परंतु परिवार वालों के कहने पर वो दोबारा इंस्टाग्राम पर आ गई। लेकिन इंस्टाग्राम दोबारा शुरू करने के बाद भी तन्वी काफी कम एक्टिव नज़र आई। जब “खबर 24 एक्सप्रेस” को तन्वी की कहानी पता चली तो इसको हमने प्रमुखता के साथ दिखाया व प्रकाशित किया और इसके बाद देखते ही देखते तन्वी के फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो गए।
बता दें कि तन्वी देखने में जितनी खूबसूरत हैं दिल की भी उतनी ही अच्छी हैं। तन्वी की खूबसूरती और सादगी लोगों को खूब पसंद आती है। तन्वी के वीडियो बेहद ही प्यारे होते हैं। तन्वी ने कई हरियाणवी गानों में भी लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है। और अब तन्वी की नज़र बॉलीवुड पर है। तन्वी बॉलीवुड में भी अपना नाम करना चाहती हैं। तन्वी का कहना है कि कोई भी अच्छा प्रोजेक्ट उन्हें मिले तो वो उसके लिए हमेशा तैयार हैं।
बता दें कि तन्वी अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। तन्वी बेहद ही खूबसूरत हैं और दिखने में बहुत ही प्यारी हैं। तन्वी बिना मेकअप के भी बहुत अच्छी दिखती हैं। तन्वी ने छोटी सी उम्र में काफी मेहनत और संघर्ष किया है।
तन्वी बुलंदशहर की रहने वाली हैं। तन्वी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और आज वो उस ओर अग्रसर हैं। तन्वी जल्द ही बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली हैं। तन्वी का कहना है कि जब कोई अच्छा प्रोजेक्ट उन्हें मिलेगा वो उसे जरूर करेंगी। फिलहाल वेबसीरीज के ऑफर जरूर हैं लेकिन तन्वी ने उनके लिए हां नहीं किया है।
तन्वी ठाकुर का इंस्टाग्राम एकाउंट, आप यहां क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं। 👇👇
https://instagram.com/tanvithakur.in?igshid=OGQ2MjdiOTE=
Bureau Report : Disha Pandey, Entertainment Desk, Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.