
दुष्कर्म था या सहमति? यह निष्पक्ष जांच के बाद पता चलना ही चाहिए। अगर गैंगरेप है तो यह बेहद ही शर्मनाक कृत्य है, मौत से भी कम की सजा इस केस में नहीं होनी चाहिए और अगर सहमति है तब लड़कों और लड़की के ऊपर केस चलना चाहिए।
मामला यूपी का है जहां एक लड़की के साथ तीन लड़के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। सबसे बड़ी खास बात यह है कि लड़की के साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं हो रही थी।
आरोप है कि यहां किराये के मकान में रहने वाली 16 साल की किशोरी से बीकॉम द्वितीय वर्ष के तीन छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों छात्रों ने पहले किशोरी की अश्लील वीडियो बना ली और पांच माह तक वायरल करने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। किशोरी की मां ने तीनों छात्रों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस तीनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महिला पूर्वी उत्तरप्रदेश की है और मामला दिल्ली से सटे यूपी बॉर्डर का है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवार के साथ किराये पर एक मकान में रहती हैं। इसी मकान में दूसरी मंजिल पर तीन लड़के भी किराये पर रहते हैं। तीनों शहर के ही एक कॉलेज में पढ़ते हैं। किशोरी की मां का कहना है कि शुक्रवार देर रात उनकी आंख खुली तो बेटी कमरे में नहीं मिली।
उसकी तलाश में वह छत पर गई तो पता चला कि किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में छात्रों की कमरे में है। बेटी ने बताया कि तीनों छात्रों ने ब्लैकमेल कर उसे कमरे में बुलाया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का परिवार पांच साल से इस मकान में किराये पर रह रहा है। जबकि छात्रों ने सात माह पूर्व कमरा किराये पर लिया था। किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान छात्रों से पांच माह पहले हुई थी। जान पहचान होने पर उन्होंने उसे कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कर वीडियो बना ली।
इसके बाद उस वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। ऐसे में बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। एसीपी नगर अंशु जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खैर मामला इतना साफ भी नहीं है। लड़की के साथ कई महीनों तक तीनों युवक जोर जबरदस्ती करते रहे। लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करते रहे लड़की की वीडियो बना ली उसे ब्लैकमेल किया लेकिन उसने किसी को भी नहीं बताया? लड़की जब आपत्तिजनक हालत में उसकी माँ को मिली तब उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हो रही थी अगर ऐसा होता तो उसके अगले बगल वालों को भी पता चलता और ऐसी स्थिति में लड़कों की क्या हालत होती? जो भी हो मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अगरलड़के दोषी हैं तो उन्हें जेल नहीं बल्कि फांसी की सजा हो।
नॉट : खबर 24 एक्सप्रेस या कोई भी बलात्कार जैसे मुद्दे को समर्थन नहीं करता है। यख बेहद ही संगीन जुर्म है और इसके लिए मौत की सजा से कम सजा नहीं होनी चाहिए। साथ ही सहमति को रेप का नाम नहीं देना चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट : राकेश सिंह, खबर 24 एक्सप्रेस
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express