![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2022/12/Rishabh-Pant-accident-live-news-khabar-24-Express-khabar24express-khabar24-news24express-khabar24news-khabar24Live-breakingNews-breaking.jpg.jpg?resize=618%2C348&ssl=1)
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का आज एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वाले भी कह रहे थे कि इसमें शायद ही कोई बचा हो। लेकिन पंत किस्मत वाले थे। अपनी माँ को सरप्राइज देने जा रहे पंत काफी तेज गति से अपनी मर्सिडीज कार चला रहे थे। घर से 10 मिनट की दूरी पर ही उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया।
एक्सीडेंट होने बाद जैसे ही पता चला कि पंत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं तो पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और पंत को अस्पताल पहुंचाया।
एक्सीडेंट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश हो सकती है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सब क्लियर हो गया कि यह महज हादसा था। इसके बाद ऋषभ पंत के होश में आने के बाद उनसे पूछताछ की गई जिसमें ऋषभ ने कहा कि वो किस्मत वाले तो जो बच गए। उन्होंने बताया कि वे काफी तेज गति से कार चला रहे थे और इसी बीच उन्हें नींद आ गई इसके बाद उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2022/12/Rishabh-Pant-Accident-News-Khabar24-Express-khabar24express-khabar24-news24express-khabar24news-khabar24Live-breakingNews-breaking.jpg.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
अब आपको पूरी खबर बताते हैं आखिर हुआ क्या?
रुड़की में नारसन चौकी के पास का इलाका। वक्त- शुक्रवार सुबह पांच बजकर 21 मिनट। यहां एक कार तेजी से आती है और डिवाइडर को तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। तुरंत ही उसमें से आग की लपटें निकलने लगती हैं। जब खबर सामने आती है तो पता चलता है कि इस कार को टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत चला रहे थे। पंत के साथ हुए इस हादसे की जैसे ही खबरें सामने आईं, कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।
बता दें कि मां से मिलने रुड़की जा रहे पंत की मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में थी। वह पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद डिवाइडर के लोहे की बैरिकेडिंग के ऊपर से स्किड करती हुई बाएं से दाहिनी तरफ पहुंच गई। दाहिनी तरफ की लेन को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर किनारे पर लगे फुटपाथ से जाकर टकरा गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसे हादसों में तुरंत आग लग जाती है। पंत की कार के साथ भी ऐसा ही हुआ। चमत्कार ही है कि वे जीवित बच गए। कार जैसे ही सड़क के दूसरी ओर जाकर रुकी, कुछ ही सेकंड में उसमें आग लग गई।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किसी और व्यक्ति के पंत को बाहर निकालने और वहां जाने की गुंजाइश ही नहीं है। यह कुछ ही सेकंड का मामला था तो पंत खुद ही बाहर आए होंगे। लपटें इतनी तेज थीं कि उनके बीच किसी और व्यक्ति का वहां जाकर और कार के अंदर घुसकर पंत को बाहर निकलना मुश्किल है।
पुलिस ने इस मामले में पूरी तत्परता दिखाई। चूंकि पंत राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हैं, इसलिए पूरे पुलिस महकमे को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने और परिवार से किसी भी तरह संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। हादसे के बाद अस्पताल जाते वक्त पंत ने उनकी मां का नंबर दिया। वे चाहते थे कि मां उनके पास जल्द से जल्द पहुंचें, लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ था। रुड़की में सिविल लाइन थाने को पुलिस ने सूचित किया। वहां से चेतक पुलिस को भेजा गया। सुबह सवा छह बजे पुलिस उनके घर पर पहुंच गई। काफी देर बाद दरवाजा खुला। पुलिस ने उनकी मां को जगाया। ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पा रहा था तो थाने की गाड़ी से ही उनकी मां को रुड़की के अस्पताल लाया गया। पंत की मां से पुलिस के अफसर लगातार फोन पर बात कर रहे थे। पंत को ठंड लग रही थी तो उनकी मां से कहा गया कि वे कपड़े भी ले आएं। उनकी मां कार्डिगन लेकर आईं जो आगे से खुला हो ताकि इलाज में दिक्कत न आए।
पंत को अस्पताल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर कार के विजुअल दिखाए। इस पर पंत ने कहा- बस, बच गया मैं तो। पंत ने यह भी कहा कि वे मां को सरप्राइज देने जा रहे थे। अस्पताल आने के बाद जब उनकी मां को यह बताया गया तो उन्होंने भी कहा- हां, ऋषभ ऐसे ही करता है। मुझे सरप्राइज देते रहता है।
ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ने बताया कि उनकी हड्डी नहीं टूटी है, मांसपेशियों और लिगामेंट की चोट है। पंत का सारा चेकअप हो चुका है। उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी हैं। जल्द ही उन्हें घर जाने की इजाजत भी मिल जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, देहरादून