
डूंगरपुर! एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की और से कौमी एकता के प्रतिक हज़रत किबला मस्तान शाह बाबा के 29वे उर्स के मुबारक मौके पर मंगलवार को तपस मूक बघिर विघालय में अध्ययनरत 120 बच्चों को फल बिस्किट चाकलेट वितरण कार्यक्रम जिला पुलिस उप अधीक्षक राकेश जी शर्मा, डॉक्टर निलेश गोटी, जब्बार भाई बोहरा, आसीफ मुल्तानी, असलम मुल्तानी वह ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने ग्रुप के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में हमेशा जनहित के कार्यों में आगे रहता है और आज मस्तान बाबा के उर्स अवसर पर इन बच्चों के लिए जो आयोजन किया वो काबिले तारीफ़ है, डॉक्टर निलेश गोटी ने कहा कि ग्रुप ने मस्तान बाबा कि याद पिछले कई सालों से नेक कामों का बीड़ा उठाया है और निरंतर अच्छे कामों को अंजाम दे रहा है वो काफी सराहनीय है।
इस अवसर पर जब्बार भाई बोहरा ने तपस विघालय के लिए वाटर कूलर लगाने कि घोषणा कि कार्यक्रम का संचालन विक्रांत चौबीसा ने किया वह आभार संस्थान के पूरणमल शर्मा ने व्यक्त किया! इसके पश्चात ग्रुप की ओर से सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर में स्थित इंदिरा रसोई में आज का भोजन एमएमबी ग्रुप की तरफ से करवाया गया जिसमें अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी जरूरतमंदों को ग्रुप की ओर से भोजन की प्लेटें वितरित की गई।
इस मौके पर डॉ निलेश गोटी डॉक्टर महेंद्र परमार डॉ निलेश व्यास असलम मुल्तानी अब्दुल हाफिज मकरानी विक्रांत चौबीसा मस्तक मालिक वह ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी मौजूद रहे सभी अतिथियों ने ग्रुप के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य संस्थाओं को भी ऐसे नेक काम करने के लिए प्रेरित किया गुरु सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि कल 16 तारीख को ग्रुप की ओर से मस्तान बाबा के 29 वर्ष के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो भी इस शिविर में रक्तदान करना चाहे वह कल सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आए।
ब्यूरो रिपोर्ट: जगदीश तेली, राजस्थान