साबला : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के लोडावल गांव का मामला। साबला थाना क्षेत्र के लोडावल गांव
में तलवार से हमला करने पर एक अभियुक्त को साबला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि, 13 नवंबर 2022 को प्रार्थी रोनक पुत्र प्रताप कलाल उम्र 30 साल निवासी लोडावल ने साबला थाने में एक प्रकरण दर्ज कर बताया कि,12 नवंबर को करीब 8.15 पीएम से 8.30 पीएम के बीच लोडावल बस स्टेण्ड पर स्थित मेरी किराणा कि दुकान बन्द करके मेरी मोटरसाईकिल लेकर घर तरफ जा रहा था की में लोडावल आर्युवेदिक हॉस्पिटल के पास पहुंचा जहां रोड के साईड मे एक टेम्पो खड़ा था। उसकी आड मे एक व्यक्ति खड़ा था जिसे मैंने पास जाने पर देखा तो वह हमारे गांव का दिनेश पुत्र वालजी भोई निवासी लोडावल था।
उसके हाथ में तलवार थी जैसे ही मेने उसके पास जाकर मोटरसाईकिल धिरे की तो उसने मुझे रूकने का कह कर जान से मारने कि नियत से तलवार मेरी गर्दन तरफ मारी जिसके बाद मे मोटरसाईकिल सहित साईड में झुक कर भागने लगा तब दौबारा उसने तलवार फिर मारी जो मेरे दाहिने हाथ के कंधे पर लगी। जिससे काफी खुन निकल गया। मैं डर के मारे मौके पर नही रूक कर मेरे घर चला गया।
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि, 124 / 2022 धारा 341,307 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण में वांछित अभियुक्त दिनेश भोई की तलाश हेतु साबला थाने से एक टीम गठीत की गई व जेसी करवाया गया।इस दौरान तलाश वांछित दिनेश पुत्र वालजी भोई उम्र 27 साल निवासी लोडावल थाना साबला जिला डूंगरपुर को डिटेन कर पुछताछ की व गिरफतार कर ईमरोजा न्यायालय में पेश किया।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, डूंगरपुर