आज सौसर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया एवं विद्यार्थी परिषद के जितेश बोकडे के नेतृत्व मेँ छात्र छात्राओं की उपस्तिथि मेँ स्वागत क़र छात्र छात्रोंओ की समस्याओ से अवगत कराया गया एवं निम्न प्रमुख मांगो को रखा गया जो निम्न हैं।
- शासकीय महाविद्यालय लोधीखेड़ा मेँ बीएससी संकाय प्रारम्भ करने की की बात रखी गयी
- छात्राओ को यातायात भत्ता देने की मांग रखी गयी
एवं मुख्यमंत्रीजी द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही शासकीय महाविद्यालय लोधीखेडा मेँ बीएससी संकाय प्रारम्भ किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद से योगेश धकाते, केतना हेड़ाऊ, प्रफुल हेड़ाऊ, हरीश खंडाईत, गौरव शेन्द्रे, राज दुर्गे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्तिथि थे!
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट
Follow us :