दिल्ली के एम्स में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को निधन हो गया। उनके यहां अंतिम सांस लेते ही देश भर में शौक की लहर दौड़ गई। राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले व बॉलीवुड के कलाकारों ने नम आंखों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा (Actress Sweta Mishra) ने इसे अपूर्ण क्षति बताया। स्वेता ने कहा राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कलाकार थे। लोगों को हंसाने में माहिर थे। राजू एक शानदार व्यक्तित्व के इंसान थे।
स्वेता मिश्रा ने राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए शांति प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
स्वेता ने कहा कि जो पूरी दुनिया को हंसाता था, आज वो सबको रुला कर चला गया। भले ही राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और उनके जोक्स हमेशा हमें याद रहेंगे। मैं भोलेनाथ से यही यही प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
एंटरटेनमेंट डेस्क : खबर 24 एक्सप्रेस, मुंबई