एक तरफ सरकार हरियाली महोत्सव, हरा भरा मध्यप्रदेश आदि जैसे पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम चलाती है, वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हरे भरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चलाई जाती है।
ऐसे में सरकार के इन पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों पर सवाल उठता है कि क्या ये सब सिर्फ एक दिखावा भर है? सौसर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान सौसर पधार रहे हैं। जहाँ मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला है वहीं एक शासकीय महाविद्यालय भी संचालित है यहाँ के छात्र छात्राओं द्वारा विरोध करने पर भी आपके अधिकारी बाज़ नहीं आए जिन्होंने हरे भरे पेड़ों को काटा है। क्या उन पर मुख्यमंत्री कोई कार्यवाही करेंगे?
सौसर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए धीरज सिंह चंदेल व तरुण राव चंदेल की रिपोर्ट