सौसर मे छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने आज कांग्रेस प्रत्याशियो के पक्ष मे रोड शो कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है नाथ ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan आज सौसर आ रहे है । मैं सौंसर की जनता से आग्रह करता हूँ कि उनसे ज़रूर पूछिए की उन्होंने 15 वर्ष की सरकार में सौंसर को क्या दिया ?? जामसाँवली मंदिर को जो 20 करोड़ देने का वादा किया था उसका क्या हुआ ?? यूरिया खाद संकट, युवाओं के रोज़गार का संकट का क्या ? प्रदेश में हो रहे आए दिन नय घोटालों का ज़िम्मेदार कौन ??
उसके पश्चात् संसद नकुल नाथ ने मोह गाँव मे भी प्रसिद्द अर्धनारीश्वर मंदिर मे पूजा पाठ कर के जीले के स्वास्थ,सम्रद्धि एव्म खुशहाली कि कामना कि और मोहगांव मे कांग्रेस प्रत्याशियो के पक्ष मे वोट करने कि अपील कि।
कांग्रेस के रोड शो मे सौसर विधयक विजय चौरे, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विश्वनाथ होक्ते एव्म भारी जन सैलाब उमडा था।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट