नगर के वार्ड नं 12 शिव मंदिर स्थित नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा रोड का काम 10 दिन पहले हि पूरा हुआ, नगर पालिका प्रशासन आंख बंद कर ठेकेदार पर भरोसा जताती है।
इसी कारण नगर पालिका सौसर में भ्रष्टाचार अधिक रूप से बढ़कर सामने आता है। फिर भी एक ही ठेकेदार का नाम चलता हे ,और पैसे खाने के लिए दूसरे ठेकेदार को काम नहीं दिया जाता है। जिसके कारण रोड में निचले स्तर का मटेरियल उपयोग किया जाता है और रोड में अभी से ही भ्रष्टाचार खुल के नजर आता है पूरा मामला आपको तस्वीर मे देखने को मिलेगा।
ऐसे कई घोटाले सौसर नगर मे आपको देखने को मिलेंगे, नगर पालिका तो भ्रष्टाचार कर हि रही है साथ मे पार्षद भी पूरी तरह इस घोटाले मे लिप्त है।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट