Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सौसर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व : Khabar 24 Express

सौसर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व : Khabar 24 Express

रामनवमी पर्व खड़तकर कॉलोनी स्थित राम मंदिर में पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तोरण एवं भगवा द्वारो से सजाएं राम मंदिर प्रांगण में पूरा मंदिर ही भगवा रंग में नजर आया भजन मंडलियों के गजर के बीच जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे मंदिर के परदे खोल कर रामलला के दर्शन भक्तों को कराए गए इस अवसर पर भक्तों का उल्लास देखते ही बनता था जय श्री राम के नारों के बीच रामलला को झूले में डाला गया एवं आरती संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर भगवान को झूला झुलाने की भक्तों में होड़ सी मची हुई थी इस अवसर पर भक्तों के बीच विशेष रूप से बनाए गए पंजीरी प्रसाद का वितरण बागानी परिवार के द्वारा किया गया। रामलला के दर्शन हेतु पधारे हुए विधायक विजय चौरे एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा चौरे ने मंदिर समिति को आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण हेतु यथासंभव मदद उपलब्ध कराएंगे इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने भी मंदिर समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर भट्टड परिवार के द्वारा छाछ वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीमती शोभा लाड़से, आचार्य पंडित दिनेश्वर गौत्तम शास्त्री,जोग सिंह राजपुरोहित कांतिलाल रावंदे पुष्पा रावंदे दर्पणा मोहोड़, बरखा बत्रा करुणा वाकोड़े हेमा बुड्ढों, ज्योति सिंग, श्रीमती सोनी, श्रीमती श्रीवास्तव,लता फुटपाले,रामजन्म उत्सव समिति के सरक्षक संजय राठी,इन्द्रचंद डागा, ओम बागानी, राजीव जायसवाल,उदय ठाले, हंसराज बारस्कर, गणेश हिवरकर, सलीम खान,नंदू तीतर राजू राठी दिलीप बत्रा यश सोनी श्रेय श्रीवास्तव अभिषेक खड़तकर डॉक्टर दिलीप रोकड़े ए डी शर्मा उपयंत्री श्री सिद्धेश्वर रामायण भजन मंडल सौसर बीआर मुंगोले भोजराज राजूरकर नाना पाटेकर लीलाराम ढोबले अनीता ढोबले सुरेश शेट्टी उषा शेट्टी अश्विन का ठाणे प्रमिला दुबे अनीता सिंह किशना गडेकर एवं विशेष रूप से पधारे हुए ग्वालियर के एसई मैडम वार श्रीमती मैडम वार एवं नंदकिशोर ताय वाडे ने भी रामलला का दर्शन लाभ प्राप्त किया।तत्यपश्यात मंदिर समिति के द्वारा भक्तो हेतु महाप्रसाद का आयोजन शाम 6.00 बजे से किया गया जो देर रात 11 बजे तक चला इस अवसर पर राम भक्तों का जबरदस्त जमावड़ा मंदिर परिसर में लगा रहा।अंत में मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश खड़तकर ने सभी राम भक्तो का दिल से आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट : धीरज सिंह चंदेल, तरुण राव चंदेल, सौसर

Follow us :

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp